मनेन्द्रगढ़ नगर निगम…बनाने की मांग रखी कांग्रेस प्रवक्ता ने..कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…
अनूप बड़ेरिया
मनेंद्रगढ़। नगरीय निकायों के चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई है जहां सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने राजनीतिक समीकरणों को साधने में लगे हुए है वही दूसरी तरफ नेताओं ने भी सक्रियता तेज कर दी है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कलेक्टर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंप कर मनेंद्रगढ़ नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा दिलाए जाने की मांग की है। मिश्रा ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि पुर्व की कांग्रेस सरकार ने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर को जिले के रूप में गठित कर मनेंद्रगढ़ को एक विशेष पहचान दिलाई, साथ ही मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जिससे शहरवासी लाभान्वित होंगे और भविष्य में आने वाली पीढ़ी को भी इसका लाभ मिलेगा। मिश्रा ने आगे कहा कि क्योंकि अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के दोनो विधानसभा सीटों में भाजपा के विधायक है तो मनेंद्रगढ़ शहर को विकसित करने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के रूप में विष्णु देव साय पर हैं इसलिए शहर के विकास को आगे बढ़ाते हुए मनेंद्रगढ़ को नगर निगम का दर्जा दिलाने की उन्होंने मांग की ताकि शहर में विकास की गति बढ़ सकें।
जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा के मांग पर संज्ञान लेते हुए एम सी बी कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की बैठक कर नगर निगम के एजेंडे को बैठक में शामिल करने के निर्देश दिए है। जिनके निर्देश पर नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ में परिषद की 12 सितंबर को बैठक रखी गई है जिसमें एजेंडे में 8 बिंदुओं पर चर्चा होगी जिसमे एक बिंदु नगरपालिका की सीमा से लगी हुई नगर पंचायत और ग्राम पंचायत को शामिल किए जाने पर विचार होगा ताकि भविष्य में मनेंद्रगढ़ को नगर निगम का दर्जा प्राप्त हो सकें।