♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरिया पुलिस शानदार कार्रवाई::पत्रकार की दुकान में चोरी कर आग के हवाले करने वाला फरार अपचारी बालक गिरफ्तार…

 

अनूप बड़ेरिया

कोरिया जिले के सोनहत स्थित पत्रकार राजेश राज गुप्ता की कपड़े की दुकान में आग लगाने के मामले को पुलिस ने हल करते हुए एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि 06 सितम्बर 2024 को प्रार्थी राजेश राज गुप्ता निवासी सोनहत ने थाना में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि मेन रोड सोनहत में उसकी “मां वैष्णवी गारमेंट” नामक कपड़ा दुकान है, जिसे दिनांक 06 सितम्बर 2024 के भोर में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान को आग के हवाले कर दिया गया है। जिससे दुकान में रखा कपड़ा, फर्नीचर एवं अन्य सामान जलने से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। जिस पर से थाना सोनहत में अपराध क्रमांक 143/2024 धारा- 326(G) B.N.S. कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त रिपोर्ट की सूचना तत्काल थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया को दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया ने त्वरित कार्यवाही करने एवं आरोपी को पकड़ने हेतु के निर्देशित किया था साथ ही तत्काल घटना स्थल में एफएसएल एवं सायबर सेल कोरिया की टीम को घटना स्थल का सूक्ष्मत: से निरीक्षण करने हेतु भेजा गया था। जाँच के दौरान सी.सी.टी.व्ही फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा गया, जिसकी निरंतर पता तलाश की जा रही थी। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान एक अपचारी बालक पर घटना को अंजाम देने का संदेह हुआ। जिसे पकड़ने का निरंतर प्रयास किया जा रहा था, किन्तु वो अपने निवास स्थान से फरार हो जाता था, इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि वह अपने निवास स्थान पर उपस्थित है, जिससे उसके परिजनों के समक्ष उसे उसके घर के बाहर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।

पूछताछ में संदेही आपचारी बालक ने गारमेंट शॉप में चोरी कर उसे आग के हवाले कर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिसपर से चोरी की गंभीर धाराए 331(4), 305 BNS भी जोड़ी गई है। मां वैष्णवी गारमेंट से चोरी की हुई 02 नग साड़ी भी बरामद किया गया है एवं घटना में माननीय न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्यवाही किया गया है।

यहाँ उल्लेखनीय है कि, उक्त घटना को लेकर पत्रकार संघ ने पुलिस अधीक्षक कोरिया से आरोपी को पकड़ने हेतु ज्ञापन सौंपा था, वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगो एवं ग्रामीणों में भी अज्ञात आरोपी को लेकर काफ़ी रोष था। इस हेतु कोरिया पुलिस की टीम ने अपने अथक प्रयासों से 06 दिवस के भीतर ही निरंतर पतासाजी कर दिनांक 12 सितम्बर को अपचारी बालक को अपनी अभिरक्षा में लिया है।

गौरतलब है कि उक्त आपचारी बालक पूर्व में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुका, जिसके विरुद्ध थाना सोनहत में अपराध क्रमांक 163/23 धारा 457, 380 IPC दर्ज है एवं उक्त प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close