स्वामी आत्मानन्द की छात्रा ने स्टेट टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल जीतकर कोरिया को किया गौरवान्वित..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय बैकुंठपुर की कक्षा आठवीं की छात्रा सिमरन ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लॉन्ग जंप में गोल्ड मैडल जीतकर कोरिया जिले का नाम रोशन किया है। जानकारी के मुताबिक सिमरन जो निहायत गरीब परिवार से होने के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत व स्कूल प्रबंधन के सपोर्ट से गोल्ड मैडल जीतकर यह मुकाम हासिल कर सकी हैं।
सिमरन की इस कामयाबी में पूरा आत्मानंद विद्यालय परिवार बच्ची के परिजन,जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रशासन गौरवान्वित है।
विद्यालय के प्राचार्य ,व्यायाम शिक्षक व विद्यालय के स्टाफ जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रशासन ने सिमरन की सफलता पर उसे बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।