♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गर्लफ्रेंड से मिलते देख लिया ब्रेड बेचने वाले नाबालिग ने…आरोपी ने कर दी हत्या…पुलिस की कड़ी मेहनत से सुलझा केस..

 

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में इन दिनों चर्चा का विषय बने पटना थाना के अंतर्गत ब्रेड बेचने वाले एक नाबालिक बालक की हत्या और उसी के नाबालिग साथी द्वारा आत्महत्या किए जाने की गुत्थी को कोरिया जिले की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ कई टीम बनाकर आखिरकार सुलझा ही लिया।
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक नाबालिक बालक के पिता ने 20 नवंबर को पटना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका 13 वर्षीय बेटा साइकिल से ब्रेड बचने के लिए अपने दोस्तों के साथ गया था, जो वापस नहीं आया। इस पर पुलिस ने मामले की पड़ताल आरंभ की। पुलिस को पता चला कि लापता नाबालिग की सायकल उसी गांव का महेश प्रजापति बेचने का प्रयास कर रहा है। महेश से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि वह साइकिल को गांव के बाहर निर्माणधीन माइकल के मकान से प्राप्त किया है। इसी बीच शाम को लगभग 6:00 बजे गांव के सरपंच एवं ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में फ्रेट बालक का ब्रेड वाला झूला लावारिस हालत में मिला है।

पुलिस कप्तान कोरिया प्रेसवार्ता करते हुए
पुलिस कप्तान सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर डाक स्क्वाड साइबर सेल एवं कोरिया पुलिस की टीम अपह्रत बालक को तलाशने में लगी। नाबालिक बालक के साथ उस दिन उसका नाबालिग दोस्त(जिसने आत्महत्या की थी) के साथ गया था, जो इसके पहले अपह्रत बालक के साथ कभी नही गया था।
घटनास्थल पर आरोपी महेश कुमार प्रजापति की उपस्थिति के साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की जिस पर आरोपी ने बताया कि वह पिछले दो हफ्तों से अपने दादा-दादी के यहां रह रहा है और रोज चंपा जहर से मुरमा अपने दोस्तों के साथ भोर में टहलने जाता था। जहां वह सुबह-सुबह 12 नंबर पुलिया पर अपनी महिला मित्र को गले लगा रहा था तभी ब्रेड बेचने वाले नाबालिग बालक ने उसे देख लिया व 2 दिन बाद आरोपी महेश से बोला कि तेरे घर मे बता दूंगा। जिससे आरोपी डर गया व पड़ोस में रहने वाले नाबालिग बालक (जिसने आत्महत्या की थी) को कहा कि हम लोग उसे जंगल ले जा कर समझाएंगे, जिस पर वह मान गया।
इसके बाद 20 नवंबर की सुबह 5:00 बजे आरोपी के कहने पर नाबालिक बालक (जिसने आत्महत्या कर ली थी) ने उसे डराने के लिए अपने घर से भी चाकू ले लिया। दोनों चंपाझर गांव के बाहर लालीबांध के पास माइकल के निर्माणाधीन मकान के पास ब्रेड बेचने वाले बच्चों का इंतजार करने लगे। जैसे ही वह ब्रेड बेचने वाला बालक आया दोनों उसे पहाड़ी की तरफ ले गए और साइकिल को पहाड़ी के नीचे खड़ा करने को कहा, पहाड़ी पर आरोपी ने उसे कहा कि तू मेरे घर में बताएगा, जिस पर वह हंस कर बोला मैं बताऊंगा। पहले उन लोगों ने उसे डराया की तू बताएगा तो तुझे मैं मार दूंगा  लेकिन वह बोलने लगा कि बताऊंगा। इस पर दोनों को गुस्सा आ गया और आरोपी महेश प्रजापति ने वही पड़े भारी पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे नाबालिक बालक के सर से खून निकलने लगा और वह वहीं गिर गया। इसके बाद आरोपी ने गुस्से में अपने पेट के पीछे छुपाए चाकू को निकाल कर उसके बाएं तरफ गर्दन में वार किया, जिससे वह वही मर गया। चाकू से आरोपी गर्दन काट रहा था पर चाकू छोटा होने की वजह से गार्डन पूरी तरह नहीं कटा। यह सब देखकर नाबालिक बालक (जिसने आत्महत्या कर ली थी) वह वहां से भाग गया। आरोपी का मोबाइल वही गड्ढे में गिरने से उसका स्क्रीन टूट गया। जिससे वह वहां से निकाला और मृतक के जैकेट और इनर को ही गड्ढे में फेंक कर पहाड़ी के नीचे आ गया और उसकी साइकिल को झाड़ियां में छुपा दिया। अगले दिन उसकी साइकिल को झाड़ियों से निकालकर माइकल के निर्माणधीन मकान में छुपा दिया। इन सभी सूबतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी महेश प्रजापति पिता श्रवण प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी बरदिया हाल मुकाम ग्राम चंपाझर थाना पटना हो बीएस की धारा 137(2), 238, 103 (1) के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड में जेल भेज दिया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close