♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

युवा उत्सव का आयोजन होगा कोरिया में…ब्लॉक स्तर का आयोजन 6 नवम्बर से…जिला स्तरीय 10 दिसंबर को…विभिन्न प्रकार की होगी प्रतियोगिता.. पंजीयन प्रक्रिया आरम्भ…

युवा उत्सव का आयोजन होगा कोरिया में…ब्लॉक स्तर का आयोजन 6 नवम्बर से…जिला स्तरीय 10 दिसंबर को…विभिन्न प्रकार की होगी प्रतियोगिता.. पंजीयन प्रक्रिया आरम्भ…
कोरिया जिला खेल अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण रायपुर के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कलेक्टर कोरिया के मार्गदर्शन में कोरिया जिले में युवाओ को सांस्कृतिक गतिविधियों में से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओ को निखारने के उद्देश्य से कोरिया जिले में युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
युवा उत्सव का आयोजन तीन स्तरों पर किया जाएगा। कोरिया जिले में ब्लॉक स्तर का आयोजन 6 नवम्बर को इंद्रप्रस्थ स्टेडियम भरतपुर में, 7 नवम्बर को हायर सेकेंडरी स्कूल बेलबहरा मनेन्द्रगढ़ में, 9 नवम्बर मिनी स्टेडियम खड़गंवा में, 11 नवम्बर हायर सेकेंडरी स्कूल सोनहत में एवं 14 नवम्बर को मानस भवन बैकुंठपुर में विकास खण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 10 दिसम्बर को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मानस भवन में किया जाएगा जिसमे ब्लॉक स्तर से चयनित प्रतिभागियों को अवसर प्राप्त होगा।युवा उत्सव को दो वर्गों में रखा गया है। पहला वर्ग 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग एवं दूसरा 40 से ऊपर के आयु वर्ग  के प्रतिभागियों के लिए रखा गया है।युवा उत्सव में 1 लोक नृत्य, 2लोक गीत, 3एकांकी (हिंदी,अंग्रेजी,छतीसगढ़ी) 4 शास्त्रीय गायन हिंदुस्तानी शेली, 5 शास्त्रीय गायन (कर्नाटक शेली) 6सितार वादन (शास्त्रीय वादन)7बांसुरी वादन(शास्त्रीय वादन)8 तबला वादन (शास्त्रीय वादन)9वीणा वादन(शास्त्रीय वादन)10मृदंगम वादन(शास्त्रीय वादन)11 हारमोनियम वादन(सुगम वादन)12 गिटार वादन(भारतीय एवं पाश्चात्य संगीत)13 मणिपुरी(शास्त्रीय नृत्य)14ओडिसी(शास्त्रीय नृत्य)15भरत नाट्यम(शास्त्रीय नृत्य)16 कत्थक(शास्त्रीय नृत्य)17 कुचिपुड़ी(शास्त्रीय नृत्य)18 वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण)इन विधाओं जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।उपरोक्त विधाओं के अतिरिक्त निम्नांकित विधाए भी शामिल की गई है। गेड़ी नाचा, राउत नाचा, डंडा नाचा,  रॉक बेंड, पारम्परिक वेश भूषा या विविध भेष भूषा प्रतियोगिता, चित्र कला प्रतियोगिता, छग की लोक संस्कृति के आधार पर क्विज, निबन्ध जैसे विधाओं को शामिल किया गया है। इनमें से गेड़ी नाचा, राउत नाचा, डंडा नाचा, रॉक बैंड, पारम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल, चित्र कला  के प्रतिभागी सीधे राज्य स्तर के युवा उत्सव के आयोजन में शामिल हो सकते हैं। राज्य स्तरीय युवा उत्सव जनवरी माह में होना प्रस्तावित है।कलाकारों को अपने साथ अपना स्वयं का वाद्ययंत्र, परिधान,श्रंगार आदि की व्यवस्था करनी होगी,प्र तिभागी कलाकार  स्वयं के व्यय पर संगीतकार ला सकते हैं। 
प्रतिभागी दल स्वयं मंच  व्यवस्था के अपने उपकरणों एवं साजो सामान की सुरक्षा के प्रति उत्तरदायी होंगे, उन्हें प्रदर्शन के बाद ले जाने की जिम्मेदारी सम्बंधित की होगी, नृत्य,गायन, एवं वादन विधा में इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्र जैसे सिंथेसाइज़र आदि मान्य नही होगें। युवा उत्सव का पंजीयन प्रारम्भ है किसी भी विधा में शामिल होने वाले प्रतिभागी ब्लॉक नोडल अधिकारी से अथवा किसी भी ब्लॉक में शामिल होने के लिए जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय एसडीएम कार्यालय के समीप बैकुंठपुर में सम्पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close