बिग ब्रेकिंग:- पार्षद ही चुनेंगे अध्यक्ष और महापौर… ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से होगा मतदान.. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गठित कमेटी का निर्णय…
बिग ब्रेकिंग:- पार्षद ही चुनेंगे अध्यक्ष और महापौर… ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से होगा मतदान.. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गठित कमेटी का निर्णय…
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गठित की गई समिति के निर्णय के बाद नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में तय हो गया कि है पार्षद ही महापौर और अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गठित कमेटी की बैठक के बाद निकाय मंत्री शिव डहरिया ने कहा है कि मध्यप्रदेश की तरह अब छत्तीसगढ़ में भी इसी प्रक्रिया से महापौर व अध्यक्ष चुने जायेंगे। मतदान प्रक्रिया ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से की जाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। केबिनेट में इसके लिए प्रस्ताव रखा जायेगा। इसमें किसी प्रकार की परेशानी वाली बात नहीं है इससे तो बल्कि जनता को वास्तविक अधिकार मिलेगा। कमेटी में एक्ट में बदलाव लाने की घोषणा भी की है इससे अब अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही चुनाव होंगे। बैठक में समिति के सदस्य मंत्री रविन्द्र चौबे, शिव डहरिया व मोहम्मद अकबर शामिल थे।