♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राज्यमंत्री ने किया बापू के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान…गाँव-गाँव पहुंच रही गाँधी विचार यात्रा.. यात्रा के दौरान स्कूली छात्राओं से मिले कमरों…

राज्यमंत्री ने किया बापू के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान…गाँव-गाँव पहुंच रही गाँधी विचार यात्रा.. यात्रा के दौरान स्कूली छात्राओं से मिले कमरों…
अनूप बड़ेरिया
सोमवार को सविप्रा उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्रांतर्गत कई ग्रामों में गाँधी विचार यात्रा (पदयात्रा) की वृहद
रैली निकाली गई।
इस दौरान राज्यमंत्री ने जहां राष्ट्रपिता के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया, वहीं शैक्षणिक संस्थाओं में स्कूली बच्चों से रूबरू होकर उनसे सवाल भी किए।
संवेदनशील एवं जन-जन के चहेते सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो सर्वप्रथम ग्राम पंचायत घुटरा में आयोजित गाँधी विचार यात्रा (पद यात्रा) में शामिल हुए। उन्होंने आमजनों, ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं को बापू के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत कछौड़ स्थित हायर
सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण कर शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। छात्रों से कुछ प्रश्न भी पूछे जिसका सभी ने त्वरित और सटीक जवाब दिया, जिस पर उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर प्रसन्नता जाहिर की। तत्पश्चात् ग्राम पंचायत केल्हारी में हायर सेकेंडरी स्कूल सेगली-मोहल्ले, चौक-चौराहे तक गाँधी विचार यात्रा (पदयात्रा) की वृहद रैली निकाली गई। यात्रा में ग्रामीणजन, छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अधिकारी,
कर्मचारी, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूह, जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी व कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर गाँधी जी केविचारों, विद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया। 
विधायक कमरो ने उपस्थित जनों
से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पद चिन्हों पर चलकर उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की। वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत घाघरा में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उसके निराकरण का प्रयास किया। इस दौरान सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी उनके द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत
पहाड़हसवाही में गाँधी विचार यात्रा जनसम्पर्क अभियान के तहत् उन्होंने आमजनों व महिलाओं से मुलाकात की। आम कार्यकर्ता से विधायक और सविप्रा उपाध्यक्ष पद तक की ऊँचाईयों तक पहुंचने के बाद भी विधायक गुलाब कमरो ने अपने कार्यव्यवहार और हाव-भाव यह जतला दिया कि वे आज भी बिल्कुल आम आदमी की तरह हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close