सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरों ने एसईसीएल के सीएमडी से मिलकर बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन मनेंद्रगढ़ में ब्लड बैंक स्थापना की रखी मांग… जीएम बैकुण्ठपुर ने कलेक्टर कोरिया से मांगी अनुशंसा… मरीजों को मिलेगा लाभ…
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक के मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त गुलाब कमरो द्वारा सीएमडी बिलासपुर से विगत 10 सितंबर को की गई विभिन्न मांगो का असर अब दिखने लगा है।

उन्होंने बताया कि विधायक गुलाब कमरों के द्वारा कोरिया जिले में कोयला खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास हेतु सीएसआर मद से मूलभूत सुविधा व निर्माण कार्य कराने सीएमडी बिलासपुर को सौपा गया था। इन मांगों में बैकुण्ठपुर जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन लगाने की भी मांग शामिल की थी।

सीएमडी के निर्देश पर जीएम बैकुंठपुर ने कलेक्टर कोरिया से बैकुण्ठपुर क्षेत्र के लिए अनुशंसा मांगी थी। जिले की बहुप्रतीक्षित मांग जिला चिकित्सालय में सीएसआर मद से सिटी स्कैन मशीन लगने की दिशा में एसईसीएल द्वारा पहल आरंभ कर दी गई है। जिससे अब मरीजों को काफी राहत हो सकेगी।

वहीं एसईसीएल की मदद से मनेंद्रगढ़ में ब्लड बैंक खुले जाने की भी मांग गुलाब कमरों द्वारा की गई है। इसके अलावा मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कालेज एवं सिद्ध बाबा मंदिर के लिए निवासी की सड़क तथा विभिन्न जगहों पर पेयजल व्यवस्था एवं सीसी सड़क निर्माण की भी मांग की के सामने रखी गई है।