♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मकरसंक्रांति के मौके पर हुई केलो मईया की महा आरती ……हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु ….केलो उद्धार समिति के तत्वाधान में महाआरती और जयकारे से हुआ गुंजायमान

 

 

रायगढ़ – – शहर के छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच केलो उद्धार समिति के सभी सदस्यगण विगत आठ वर्षों से समलाई घाट में समाज को पर्यावरण व जल स्वच्छता संरक्षण का संदेश देने के पवित्र उद्देश्य से केलो महतारी की महाआरती का भव्य आयोजन कर रहे हैं। जो हर किसी के लिए अब यह ऐतिहासिक व यादगार आयोजन बन गया है साथ ही परंपरा का रुप भी ले लिया है। इसी आयोजन को गति देते हुए इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज समलाई घाट में भव्य केलो महतारी महाआरती का आयोजन समिति के सभी सदस्यों, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह और गणमान्य नागरिकों व शहरवासियों की विशेष उपस्थिति में बेहद खुशनुमा माहौल में किया गया।

सर्वप्रथम समलाई माता की पूजा अर्चना करने के पश्चात सदस्यों ने घाट स्थित केलो मैया के मंदिर में भव्य बाजे – गाजे कीर्तन भजन के साथ शाम छह बजे पंडित बृजेश्वर मिश्र व सुयोग्य पंडितों के सानिध्य में पूजा – अर्चना हजारों श्रद्धालुओं ने की। इसके पश्चात समूचा स्थल केलो मैया के जयकारे से गुंजित हो गया।

इस बार भी केलो नदी में खूबसूरत व भव्य भगवान शिवलिंग की स्थापना की गई। जिसकी विधिवत पूजा – अर्चना की गई। इसके पश्चात उड़ीसा से शिरकत किए चार कलाकारों द्वारा विशेष महाआरती की गई जो आकर्षण का केंद्र रहा। इसी तरह महाआरती में उपस्थित लोगों ने केलो मैया की महाआरती में पवित्र मन से शामिल होकर अपनी श्रद्धा को प्रकट किए और पर्यावरण व जल को संरक्षित करने का भी संकल्प लिया।

शाम से समलाई घाट में मेला सा माहौल रहा। वहीं केलो मैया पूजा – अर्चना के बाद शानदार आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकार दीपक आचार्य, विजय शर्मा, संजय चौहान सहित अनेक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मधुर भजन गीत सुनाकर देर रात तक उपस्थित हजारों लोगों को निहाल किया।

 

समलाई घाट में शाम चार बजे से रात नौ बजे तक मेला सा माहौल रहा। इस भव्य आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिकों के अतिरिक्त शहरवासी व दूर – दराज से आए हुए लोग शामिल हुए। इसी तरह पूरे घाट परिसर में शहर के विभिन्न सामाजिक संस्था के सदस्यों ने स्टॉल लगाकर मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तिल, गुड, चाय बिस्किट का प्रसाद हजारों लोगों को प्रसाद बांटे। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच केलो उद्धार समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं पुलिस विभाग के कर्मचारीगण भी जन सुरक्षा कार्य में समर्पित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close