
ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का बरौद में संपन्न….चौरंगा की टीम रही विजेता कुडूमकेला के सर सजा उप विजेता का ताज
बरौद।
क्रिकेट आयोजन समिति एवं गांव के वरिष्ठ जनों के प्रयासों और गाँव के भरत लाल झरिया, बलदेव बेहरा, शौकी लाल महंत, राधेश्याम राठिया, पुरुषोत्तम यादव, सुनील झरिया, रामकुमार झरिया, परमानंद यादव, खिरेन्द प्रसाद बेहरा जितेन्द्र प्रसाद बेहरा, प्रेससागर बेहरा ,नरिहर दास मानिकपुरी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से लगातार 05 वर्षो से गाँव के सबसे खूबसूरत ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा रहा था इस वर्ष भी एक बेहतरीन टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें 32 टीमो ने हिस्सा लिया और फाइनल मैच कुडूमकेला (तहसील -घरघोड़ा)और चौरंगा (तहसील – लैलूंगा) के खिलाडियों के मध्य खेला गया बहुत ही रोमांचक मुकाबले में कुडूमकेला ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाएं जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज सूरज साव ने 0 रन की पारी खेली और प्रथम बॉल पर आउट होकर पवेलियन की ओर लौट गए और उनके टीम से और 03 महत्वपूर्ण बल्लेबाज 0 रन पर आउट हो गये कुडूमकेला टीम से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज मीनू साव -जिन्होंने 14 रन की पारी पर खेली और टीम का टोटल स्कोर 65 रन बना पाए और 15 ओवर के मैच पर 11 ओवर में ही कुडूमकेला की टीम ऑल आउट हो गई वही चौरंगा से 66 रन का पीछा करते हुए ओपनिंग बल्लेबाज छोटू ने नॉट आउट 28 रन बनाए सेन्डी ने 8 रन की पारी खेली भास्कर 0 रन पर आउट हुए मुन्ना ने नॉट आउट 16 गेद पर 24 रन की पारी खेली मुन्ना और छोटू की अहम साझेदारी के वजह से चौरंगा टीम ने 09 ओवर में 8 विकेट से विजई हुई।
इस आयोजन मे प्रथम पुरस्कार 31111 /- रुपये और ट्राफी गया चौरंगा को दूसरा पुरस्कार 21111/- रुपये और ट्राफी गया कुडूमकेला और तृतीय पुरस्कार 11111/- बनारस सिंह राठिया द्वारा जो गया बड़े गुमड़ा को चतुर्थ पुरस्कार 7111/- इन्द्रावाती गोपाल सिंह राठिया द्वारा दिया गया जो गया आमगांव एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार रखे गये थे मैन ऑफ द सीरीज गया छोटू को चौरंगा टीम से जिन्होने 05 पारी पर 106 रन एवं 09 विकेट प्राप्त किया था बेस्ट गेंदबाज मुन्ना (चौरंगा) जिन्होंने 10 विकेट 05 पारी पर प्राप्त किया था बेस्ट बल्लेबाज भास्कर (चौरंगा)141रन 05 पारी में बेस्ट फिल्डर भजन मंहत कुडूमकेला बेस्ट कैचर पित्मबार (महौपाली) बेस्ट ऑल राउंडर कुलदीप (रुपडेगा) और फेयर फ्ले अवार्ड भी रुपडेगा को गया बेस्ट दर्शक एवं सहयोगी संतोष राठिया (संतु) और फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे छोटू (चौरंगा ) टीम से जिन्होने 28 रन एवं 03 विकेट प्राप्त किया था।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी गांव के खिलाड़ियों एवं गांव से ललित उरांव , लक्ष्मण राम यादव निर्मल टोप्पो , नरिहर दास,चमार दास , शगुन मांझी, त्रिलोचन राठिया, सरमात्मा यादव, सेतकुमार राठिया, मेघनाथ , निषाद, धनेश्वर झरिया, सुकलाल झरिया, गजानंद राठिया,जागर साय चौहान, रथमिला सनत कुमार राठिया, गजानंद यादव, ललित कुमार झरिया, जगदिश एक्का, अशोक राठिया ,लल्लू दास महंत, अनिल कुमार झरिया, मडवारी राठिया, संतोषी रामकुमार राठिया और युवा क्रिकेट समिति सदस्य एवं वरिष्ठ जनों के अथक परिश्रम और प्रयासों से बिना किसी विवाद के यह कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हुआ, जिसमें युवाओं की प्रमुख भूमिका रहा जिसमें गजानंद राठिया , संदीप मेहर , रमेश बेहरा, दीपक महंत ,सत्य प्रकाश चौहान ,भागीरथी राठिया ,लुकेश राठिया ,अनुज मांझी , दिनेश मांझी ,संतोष अगरिया , दिगम्बर राठिया ,भुपेंद्र झरिया , अश्वनी झरिया, राहुल झरिया ।
बरौद , टूर्नामेंट के इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में मंच संचालन एवं कोमेन्टी की जिम्मेदारी निभाये गजानंद राठिया, भरत लाल झरिया, बलदेव बेहरा ,दिपक मंहत का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। आप सभी युवा साथियों का जिन्होंने मिलकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया क्रिकेट समिति की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद और आभार ।।🙏🏻