बिजली बिल की वसूली करने गए… लाइनमैन के साथ गाली गलौज कर… उसका तोड़ दिया मोबाइल… पुलिस ने किया जुर्म दर्ज…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के जनकपुर क्षेत्र में बिजली बिल की बकाया राशि वसूल करने गए लाइनमैन के साथ गाली गलौज पर मोबाइल फोन तोड़ने का मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि जनकपुर बहराइची में पदस्थ लाइनमैन बलिराम राठौर आज रविवार को कनिष्ठ यंत्री के निर्देश पर अपने सहयोगी साथियों के साथ बिजली बिल के बकाया राशि की वसूली के लिए निकला था। ग्राम मोहनटोला में आरोपी राजबहोर पिता गणेश सिंह ने बलिराम के साथ गाली गलौज आरंभ कर दी। इस बीच लाइनमैन ने अपने सहयोगी दीपक को मोबाइल देकर वीडियो बनाने को कहा, जिस पर राजबहोर ने गालियां देते हुए मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।
पीड़ित लाइनमैन ने इसकी शिकायत जनकपुर थाने में दर्ज कराई, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 294, 506,186, 427 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।