कांग्रेस को मिली भवन बनाने 5 हजार वर्ग फुट जमीन.. शहर के ह्रदय स्थल घड़ी चौक में बनेगा कांग्रेस का कार्यालय…कांग्रेस को लगे जमीन लेने में 40 साल… भाजपा ने महज 2 साल में ही बना लिया था कार्यालय…
21 October 2019
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी को आखिरकार अपना खुद का कार्यालय बनाने के लिए जिला प्रशासन ने जमीन आबंटित कर दी। कांग्रेस को घड़ी चौक स्थित मेन मार्केट में 5 हजार वर्ग फुट जमीन जिला प्रशासन द्वारा आबंटित की गयी है। हालांकि कांग्रेस को अभी इस जमीन की लीज राशि लगभग 13 लाख 73 हजार रुपए शासन को चुकाने हैं। जिसके लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर कहते हैं इसे जिले के कांग्रेस नेताओं के सहयोग से जल्द ही चुका दिया जाएगा।
हालांकि कांग्रेस को अपने भवन के लिए जमीन आबंटित कराने में लगभग 40 साल लग गए। 6 बार स्व.डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव विधायक व मंत्री रहे। एक बार श्रीमती देवेंद्र कुमारी भी विधायक व राज्य मंत्री रही। तत्कालीन मप्र में उस वक्त कई बार कांग्रेस की सरकार रही व छग अलग होने के बाद 3 साल जोगी सरकार रही। लेकिन बावजूद इसके जिला कार्यालय के लिए उस समय किसी भी जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस भवन के लिए रुचि नही दिखाई।
जबकि इसके विपरीत छग में भाजपा सरकार आने के बाद महज दूसरी पारी में ही भाजपा के विधायक भईयालाल के संसदीय सचिव बनते ही भाजपा ने न सिर्फ मेन रोड में जमीन आबंटित कराई बल्कि 2 साल के भीतर ही अपना सुसज्जित कार्यालय बना लिया। जिसका उद्घाटन करने तत्कालीन सीएम डॉ. रमनसिंह स्वयं आए थे।
हालांकि कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने के बाद नजीर अजहर ने अपनी पहली पारी में पोस्टऑफिस के बाजू की जमीन को आबंटित कराने का प्रयास किया था, लेकिन विपक्ष में रहने व राजनीतिक कारणों से उस जमीन में आनन फानन में शिक्षा विभाग की कथित तौर पर लायब्रेरी बना दी गयी। जो आज तक चालू भी नही हुई और केवल गोदाम के रूप में है।
लेकिन देर आए दुरस्त आए की तर्ज पर छग में कांग्रेस की सरकार बनते ही महज 8 माह में कांग्रेस ने प्राइम लोकेशन में अपने भवन के लिए जमीन आबंटित करा ही ली। इसके पीछे जिले के तीनों विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, गुलाब कमरो व डॉ. विनय जायसवाल की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। अब देखना यह है कि कांग्रेस अपना भवन कब तक बना पाएगी।
” कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर कहते हैं कि जल्द ही तीनो विधायक, प्रभारी मंत्री व सांसद से बातचीत कर आगे का निर्णय लिया जाएगा। कांग्रेस भवन को अंडरग्राउंड पार्किंग के साथ शानदार 2 मंजिला वातानुकूलित बनाए जाने का विचार है। “
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
जवाब जरूर दे
[poll]Related Articles
शिक्षा और कैरियर को लेकर सक्रिय और गंभीर रहने वाले रामचंद्र शर्मा की पहल …..सोसल मीडिया के माध्यम से मोटिवेट यू ट्यूब पर धमाकेदार शुरूआत …..शुरुवात में ही जुड़े इतने लोग …जाने क्या है और आगे
1 day ago