रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को नहीं काटना पड़ेगा दफ्तर के चक्कर… पेंशन प्रक्रिया को सरल करने का किया जाएगा प्रावधान -गुलाब कमरों…
22 October 2019
ध्रुव द्विवेदी
सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो आज मनेन्द्रगढ़ दौरे पर थे।आमजनों से मुलाकात के बाद स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित जनचौपाल में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ व शालेय शिक्षा कर्मी संघ ने मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।इस अवसर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पेंशन प्रक्रिया के सरलीकरण का अनुरोध राज्यमंत्री से किया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में पेंशन प्रकरण में काफी विलम्ब होता है। पेन्शन प्रकरण में विलंब होने के कारण सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ती है । कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद ऑफिसों के चक्कर काटने के लिए विवश होता है।
इस पर विधायक गुलाब कमरो ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि कुछ दिनों के बाद सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक होगी। इस बैठक में वे सरगुजा कमिश्नर से चर्चा कर उचित समाधान करने का प्रयास करेंगे। कर्मचारियों का हित उनकी प्राथमिकता में है और सेवानिवृत्ति के बाद यदि पेंशन मिलने में परेशानी होती है तो यह बिल्कुल उचित नहीं। मैं प्रयास करूंगा कि इस समस्या का उचित समाधान हो।
इस अवसर पर आरडी दीवान, द्वारिका मिश्रा,सोमेंद्र मंडल, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद सिद्दीक, काशी प्रसाद,सं जय खरे के साथ काफी संख्या में संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे