भाजपा नेता को फोन पर उठा लेने… की धमकी… शिकायत के बाद पुलिस जुटी जांच में…
किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जगदलपुर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडेय को
उठा लेने और अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी है। भाजपा नेता ने इस मामले की शिकायत जिले के एसपी से की है।
योगेंद्र पांडेय ने बताया कि 18 अक्टूबर की रात चित्रकोट चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उनके निवास पर भोजन के लिए पहुंचे थे। नेताओं के जाने के बाद उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम मंडावी बताते हुए कहा कि तुम अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो, तुमको उठा लेंगे।
पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत के बाद उस अंजान नंबर की जानकारी निकालना शुरू कर दिया है। धमकी मिलने के बाद से भाजपा नेता डरे और सहमे हुए हैं।
आपको बता दें कि भाजपा नेता योगेंद्र पांडेय को रमन सरकार में सुरक्षा मिली हुई थी।छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही सुरक्षा हटा दी गई है।