लिफ्ट लेकर…पूजा करने के बाद…बाइक चालक के साथ कर दिया ऐसा काम…की अब..हैरान व परेशान हो गया बाइक का मालिक…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के निकट ग्राम महोरा के एक सीधे-साधे ग्रामीण से एक शातिर ठग ने पहले तो लिफ्ट मांगी। फिर रास्ते मे रुक कर मंदिर में पूजा पाठ किया। इसके बाद अपने दोस्त के साथ डेढ़ लाख की बाइक ले कर फरार हो गया।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार महोरा निवासी महावीर अपने दोस्त राजू देवांगन के साथ सोमवार की सुबह अपनी होंडा जेड ब्लेड मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 16 सीएल 0485 से काम करने बैकुंठपुर आ रहा था। तभी महोरा चौक के पास उसे रामपुर निवासी आदतन ठग व चोर तीरथ भट्टाचार्य मिला। तीरथ ने महावीर से बैकुंठपुर जाने के लिए लिफ्ट मांगी। भोले-भाले अंजान ग्रामीण ने उसे लिफ्ट दे दिया। इसी बीच आरोपी ने रास्ते मे सिध्द बाबा मंदिर के पास बाइक रुकवा कर पूजा की। फिर भांडी चौक में पहुंचने के बाद उसने कहा पास ही बगल में मेरा दोस्त दशरथ रहता है, मैं उससे मिलकर आता हूँ मुझे 2 मिनट के लिए बाइक दे दो। महावीर ने उस पर विश्वास कर अपनी बाइक दे दी। आरोपी अपने दोस्त दशरथ को बाइक में बैठा कर वहां से रफूचक्कर हो गया। काफी खोजबीन के बाद जब आरोपी तीरथ भट्टाचार्य का कुछ पता नही चला तो थकहार कर पीड़ित महावीर ने मंगलवार को इसकी सूचना सिटी कोतवाली में दर्ज करायी। उल्लेखनीय है कि आदतन आरोपी तीरथ भट्टाचार्य पहले भी कई बार इस तरह की वारदातों का अंजाम देकर जेल की हवा खा चुका है।