सर्वेश ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव…वाद-विवाद प्रतियोगिता में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व… केन्द्रीय विद्यालय झगराखाण्ड “एक भारत श्रेष्ठ भारत”… झगराखाण्ड के विद्यार्थियों का परचम लहराया…
मनेन्द्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
केंद्रीय विद्यालय झगराखाण्ड के छात्र सर्वेश तिवारी का वाद विवाद प्रतियोगिता में विधायिका में महिलाओं के आरक्षण के विरोध में केंद्रीय विद्यालय झगराखाण्ड की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को पास करते हुए राष्ट्रीय स्तर वाद विवाद दिल्ली में चयन हुआ है ।सर्वेश 29 अक्टूबर को दिल्ली रवाना होंगे प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व केंद्रीय विद्यालय की ओर से करेंगे । उल्लेखनीय है कि सर्वेश तिवारी अधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी के सुपुत्र हैं।सर्वेश की इस उपलब्धि पर सभी शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की संकुल स्तर प्रतियोगिता के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय बैकुंठपुर मे आयोजित हुआ । Lit Fest का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय चिरिमिरी मे हुआ जिसमे केन्द्रीय विद्यालय झगराखण्ड के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया |
प्राचार्य वाय॰के॰ सोलंकी, केन्द्रीय विद्यालय झगराखण्ड के नेतृत्व व मार्गदर्शन मे इस बार “एक-भारत श्रेष्ठ-भारत” के सभी कार्यक्रमों में विध्यार्थियों ने भाग लिया । क्षेत्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए नेशनल ग्रुप सॉन्ग एवं इंटरनेशनल ग्रुप सॉन्ग जिसमें 12-12- बच्चों का चयन हुआ। सोलो इंटरनेशनल मे कक्षा 10 वीं ‘ब’ का छात्र फैज अहमद का चयन हुआ |
Lit Fest का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय चिरिमिरी मे हुआ जिसमें छात्र सर्वेश तिवारी (XII ‘B’), वाद-विवाद प्रतियोगिता (हिन्दी) के प्रथम स्थान, भूमिका बोथरा (IX ‘A’), हिन्दी काव्य पाठ्य, ओजस करोले, (VIII ‘A’) स्पैल – बी मे, आमना अफजल (VIII ‘A’), और मुस्कान बानो (VIII ‘A’) हिन्दी स्टोरी टैलिंग में प्रथम स्थान हासिल किए |
क्षेत्रीय स्तर पर एक-भारत-श्रेष्ठ-भारत का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग व केन्द्रीय विद्यालय भिलाई में आयोजन हुआ, जिसमें सर्वेश तिवारी, हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान, मुस्कान बानो, स्टोरी टैलिंग में प्रथम, सोलो इंटरनेशनल में रेयान अहमद तथा इंटरनेशनल अफगानी सॉन्ग मे प्रथम स्थान हासिल किए | छात्र-छात्राएँ केन्द्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे और केन्द्रीय विद्यालय संगठन, के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेंगे |
इन बच्चों की सफलता में वायके सोलंकी, प्राचार्य तथा संगीत शिक्षक बी रवीद्र कुमार एवं समस्त शिक्षकों का अहम योगदान रहा ।