फेसबुक पर की धर्मिक भावना भड़काने वाली पोस्ट…श्रीराम सेना और गौ रक्षा वाहिनी की शिकायत के बाद…मनेंद्रगढ़ के चारो युवकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज…
फेसबुक पर की धर्मिक भावना भड़काने वाली पोस्ट…श्रीराम सेना और गौ रक्षा वाहिनी की शिकायत के बाद…मनेंद्रगढ़ के चारो युवकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज…

फेसबुक में हिन्दू समाज के खिलाफ अधार्मिक टिप्पणी करने वाले मनेन्द्रगढ़ के चार मुस्लिम समुदाय के युवकों के खिलाफ सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर में शिकायत करने के बाद मंगलवार को मनेंद्रगढ़ थाने में में श्रीराम सेना और गौ रक्षा वाहिनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी तेज नाथ सिंह ने
फेसबुक में आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट करने वाले मनेंद्रगढ़ के चार युवक आरिफ ईराकी मेन मार्केट सोसाइटी के सामने, राजू आईस मौहारपारा, रिजवान मंसूरी पेंड्रा दफाई और रईस मंसूरी मौदहापारा के खिलाफ भादवि की धारा 153 (क), 295 (ख) एवं आईटी एक्ट की धारा 66 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
इस संबंध मे श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल ने बताया कि गत दिवस लखनऊ में हिंदूवादी नेता राष्ट्रीय हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जघन्य हत्या कर दी गई थी। जिससे समस्त हिंदू समाज आहत है। ऐसी विषम परिस्थितियों में जब पूरा हिंदू समाज दुखी और आक्रोशित है तब मनेंद्रगढ़ के चार युवक आरिफ ईराकी मेन मार्केट सोसाइटी के सामने, राजू आईस मौहारपारा, रिजवान मंसूरी पेंड्रा दफाई और रईस मंसूरी मौदहापारा ने कमलेश तिवारी की हत्या के बाद हिंदू समाज के लिए काफी आपत्तिजनक एवं मंदिर के लिए काफी आक्रोशित करने वाला पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट फेसबुक में किया गया है। इन चारों युवकों के खिलाफ आईटी एक्ट अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने की मांग की गई थी।
इस दौरान श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल, मनोज गुप्ता, बिपिन बिहारी जायसवाल, अरुण जायसवाल, कमलेश गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, प्रभाकर सिंह, शेखर सिंह बघेल, आकाश दुआ, रवि सिंह, अतुल मिश्रा, अभय दुबे, दिलीप गुप्ता,सुरेन्द्र सिंह, शेखर सिंह बघेल, प्रभाकर सिंह, रोशन ओझा, शिव शर्मा, गोपाल सिंह, राजा मिश्रा, संतोष शर्मा, मन्नू मृदुली, गोपाल दास, अमन शर्मा, मनोज, शिव शर्मा और नीतीश कुमार सहित अनेक हिन्दू नेता उपस्थित रहे।