एसडीओपी कार्यालय का राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने किया उद्घाटन… आईजी, कलेक्टर सहित जिले के पुलिस महकमे के तमाम अधिकारी रहे उपस्थित…
ध्रुव द्विवेदी
मनेन्द्रगढ़ में नव निर्मित एसडीओपी कार्यालय का उद्घाटन सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ विनय जायसवाल, नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी,
आईजी सरगुजा केसी अग्रवाल, कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी विवेक शुक्ला, एसडी
एम आकाश चिकारा, एडिशनल एस पी डॉ पंकज शुक्ला, एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ गौरव मंडल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
आयोजन स्थल पहुंचने के बाद सर्वप्रथम नवनिर्मित कार्यालय भवन हेतु गणेश पूजन किया । पूजन के उपरांत अतिथियों ने फीता काटकर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी , सीएसपी चिरमिरी कर्ण कुमार उईके, थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ तेजनाथ सिंह,थाना प्रभारी चिरमिरी विमलेश दुबे, एसआई ममता केरकेट्टा, ओमप्रकाश दुबे, पवन फरमानिया,डॉ सुरेश तिवारी, रफीक,मेमन कृष्ण मुरारी तिवारी चंद्रकांत चावड़ा,संजय केशरवानी,राजा पांडे,घनश्याम बोन्दिया, राजकुमार जैन , श्याम सुंदर पोद्दार,अधिवक्ता ऋषभ जैन, अधिवक्ता कैलाश पांडे,राम नरेश पटेल, हनीफ खान, रमाशंकर गुप्ता,रवि जैन,अमित पोद्दार,रामचंद्र अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल समेत क्षेत्र के गणमान्यजन मौजूद रहे।