दूसरो की जिंदगी में उजाला लाना ही असली दीपावली-गुलाब कमरो…राज्य मंत्री ने बाजार जा कर स्वयं खरीदे ग्रामीणों से मिट्टी के दिए…प्लास्टिक के सामानों से परहेज की अपील…
ध्रुव द्विवेदी
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर विधानसभा के विधायक गुलाब कमरों आज बुधवार को मनेन्द्रगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने गांधी चौक में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिट्टी के दीयों की खरीदारी की। विधायक के साथ कार्यकर्ताओं ने भी मिट्टी के दीए ख़रीदे और लोगों से प्लास्टिक के बने सामानों की खरीदारी से परहेज करने की अपील की।
बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों अचानक मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक पहुंचे। यहां उन्होंने पहले हजारी होटल पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चाय पी और उसके बाद उन्होंने गांधी चौक में मिट्टी के दीए बेच रहे कुम्हारों से मुलाकात कर मिट्टी के दीयों की खरीदारी की। इस मौके पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने देश की परंपराओं को आगे लाने और उन्हें संरक्षित करने का जो प्रयास किया है उसका असर समूचे प्रदेश में दिखाई पड़ने लगा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद पूरे प्रदेश में परंपराओं को संरक्षित करने की पहल किए हुए हैं उसी दिशा में हम सभी लोग भी निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश तभी खुशहाल रहेगा जब छत्तीसगढ़ के लोगों को उनका हक मिलेगा ।उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को प्लास्टिक से बनी चीजों का बहिष्कार करना चाहिए और अपनी परंपराओं के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को दी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राज कुमार केसरवानी, हफीज मेमन, रुकमणी खोबरागडे, ममता सोनी, राखी सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।