160 बच्चों के बीच एक टीचर…छात्राओं की परेशानी सुन फौरन स्कूल जा पहुंची विधायक अंबिका सिंहदेव…एमएलए के निर्देश पर डीईओ ने की 2 और शिक्षकों की नियुक्ति…
अनूप बड़ेरिया
बैकुण्ठपुर विधायक अंबिका सिंह देव जनहित से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लेकर उसका तुरंत हल करते हैं इसका उदाहरण उस समय एक बार फिर देखा गया जब पटना मिडिल स्कूल की छात्राएं विधायक से मिलने मंगलवार को रामानुज पैलेस पहुंची। हालांकि विधायक अंबिका सिंहदेव रायपुर प्रवास पर होने की वजह से छात्रों से नहीं मिल सकी , लेकिन पीए के माध्यम से मोबाइल पर उन्हें छात्राओं की परेशानी की जानकारी मिल गई।
बुधवार की सुबह विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव जैसे ही रायपुर से लौटी, फौरन पटना मीडिल स्कूल जा पहुंची। वहां पहुंचने के बाद छात्राओं से उन्हें जानकारी मिली कि 160 स्टूडेंट्स में एकमात्र टीचर वह भी स्कूल में संलग्न है के होने से छात्राओं को अन्य विषयों में पढ़ाई काफी दिक्कत आ रही है। शिक्षक के ना रहने पर स्कूल के लगभग बंद होने की नौबत भी आ जाती है।
छात्राओं की दिक्कत सुन विधायक ने फौरन जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता को मौके पर तलब किया। शिक्षक की कमी को लेकर उन्होंने डीईओ को फटकार लगाते हुए फिलहाल 2 शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया। जिसके बाद डीईओ ने विधायक के निर्देश के बाद तत्काल 2 टीचरों की नियुक्ति कर जल्द ही अन्य शिक्षक की तैनाती की बात कही है।