
‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत विकासखंड स्तरीय सफल ‘स्वच्छता प्रतियोगिता’ का आयोजन
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ कलेक्टर मैडम चंदन त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता और जिला मिशन समन्वयक (समग्र शिक्षा)
संजय सिंह के सफल मार्गदर्शन में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 27.09.25 को संकुल केंद्र कन्या बैकुंठपुर के ऑडिटोरियम कक्ष में विकासखंड स्तरीय ‘स्वच्छता प्रतियोगिता’ का सफल आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों/विद्यार्थियों/स्थानीय निवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना था।
विकास खंड स्तरीय इस आयोजित इस प्रतियोगिता में 46 प्रतिभागियों ने अलग अलग विधाओं में बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में स्वच्छता ही सेवा विषय पर
चित्रकला और,निबंध,कविता और स्लोगन लेखन,प्रतियोगिता का आयोजन दो स्तर पर माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्राओं के लिए अलग अलग आयोजित किया गया |
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर की व्याख्याता पुष्पा सिंह और संकुल केंद्र कन्या बैकुंठपुर के शैक्षिक समन्वयक संजय कुमार यादव द्वारा स्वच्छता मानकों, रचनात्मकता और भागीदारी के आधार पर विजेताओं का चयन किया।
कार्यक्रम के अंत में, संकुल समन्वयक संजय कुमार यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह प्रतियोगिता एक शुरुआत है। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि स्वच्छता हमारी दैनिक दिनचर्या का एक अभिन्न अंग बन जाए।”
यह कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था और इसने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि वे एक स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी देवेश जायसवाल एवं विकास खंड स्रोत समन्वयक निलेश शुक्ला उपस्थित रहे|
कार्यक्रम को सफल बनाने में में प्रभारी शिक्षक के रूप में शिक्षक अजय कौशिक,प्रतिमा त्रिवेदी,अनुश्री देब ,अनुराधा सोनपाकर का विशेष योगदान रहा ,कार्यक्रम में और संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ संकुल केंद्र कन्या बैकुंठपुर अंतर्गत अन्य संस्थाओं से आये छात्र छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहें।




