हमारे परिवार और समाज की शान है बुजुर्ग… संजय अग्रवाल… सियान सम्मान समारोह में 500 से अधिक बुजुर्गों का हुआ सम्मान…
अनूप बड़ेरिया
शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी समाजसेवी भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने अपने जन्मदिन में सियान समारोह का आयोजन कर एक लगभग 500 से अधिक बुजुर्गों को साल और श्री फल से सम्मानित कर एक अनुकरणीय पहल पेश की है। इस दौरान ग्रामीण अंचल और शहर के बुजुर्गजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस दौरान संजय अग्रवाल ने कहा कि यह बुजुर्गों का सम्मान नहीं है बल्कि समाज के बड़े बुजुर्गों का सम्मान कर के हम खुद सम्मानित और गौरवान्वित हो रहे हैं संजय ने कहा कि बड़े-बुजुर्ग हमारे परिवार व समाज की शान है अपने प्यार से रिश्तों को सींचने वाले इन बुजुगों को भी बच्चों से प्यार व सम्मान चाहिए अपमान व तिरस्कार नहीं।
संजय ने कहा अपने बच्चों की खातिर अपना जीवन दाँव पर लगा चुके इन बुजुर्गों को अब अपनों के प्यार की जरूरत है। यदि हम इन्हें सम्मान व अपने परिवार में स्थान देंगे तो शायद वृद्धाश्रम की अवधारणा ही इस समाज से समाप्त हो जाएगी।
संजय अग्रवाल ने कहा कि अगर बुजुर्गों के ज्ञान और अनुभव का उपयोग किया जाए तो हमारी युवा पीढ़ी फले व फूलेगी नही बल्कि पोषित भी होगी , जब – जब वरिष्ठ पीढ़ी ने हमारा नेतृत्व है, तब – तब हमारा समग्र विकास हुआ, चाहे वह अन्ना हो या महात्मा गांधी उनका जन आन्दोलन जिसने जनता में नई ऊर्जा व नई चेतना का प्रवाह कर दिया। बुजुर्ग वर्ग से प्रेमपूर्वक आचरण रखे , उनका सम्मान करे।
संजय ने कहा मै दावा करता हूँ कि यदि हम अपने बुजुर्गों का आदर करते है, तो हम को सदैव कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा, व हमारे व्यक्तित्व का निरन्तर विकास होता रहेगा, क्योकि अगर पेड़ की जड़ मजबूत रहेगी तो पेड़ एक विशालकाय वृक्ष का रुप लेता है।
वही मनोज गुप्ता ने कहा कि बुजुर्ग हमारे घर व परिवार की शान हैं। जिस घर में बड़े बुजुर्गों को मान दिया जाता है वह घर भरपूर और कुशल रहता है। बुजुर्गों के आशीर्वाद से हमारे काम सफल होते हैं और हम उन्नति करते हैं। वे हमारे घर की बुनियाद हैं। यदि बुनियाद सकुशल होगी तो ईमारत को बल और लाभ प्राप्त होगा।