♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इस सरकार में छत्तीसगढ़िया परंपरा रहेगी बरकरार -गुलाब कमरों.. गौरी गौरा पूजन में शामिल हुए राज्य मंत्री…

अनूप बड़ेरिया
 पूरे प्रदेश में 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा का त्यौहार गौठान दिवस के रूप में मनाया गया। मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुसरा एवं ताराबहरा स्थित गौठान में गौठान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष, विधायक गुलाब कमरो ने सुबह मुसरा पहुंचकर गौरा-गौरी पूजन में शामिल हुए। गोवर्धन तिहार और गौठान दिवस कार्यक्रम के दौरान गुलाब कमरो ने गोवर्धन की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासियों की खुशहाली, सुख और सृमद्घि की कामना की। विधायक ने कहा गायों के लिये छाया, पानी और चारे की व्यवस्था प्रदेश की भूपेश सरकार ने की है।
विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार लगातार पारंपरिक और स्थानीय पर्वों के महत्व को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। तीजा-पोला, हरेली जैसे त्योहारों पर इस वर्ष शासकीय अवकाश की घोषणा की गई थी। राज्य सरकार ने गौठानों- चारागाहों और पशुधन के संरक्षण के लिए राज्य में एक मुहिम चलाई है। गोवर्धन पूजा के त्यौहार को उत्साह के साथ मनाने के पीछे गौठानों के संरक्षण का उद्देश्य निहित है।
इस दौरान कार्यक्रम में डॉ विनीत भारद्वाज पशु चिकित्सा अधिकारी, सरपंच मेहंदी बाई, आलोक कुमार वखरे सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, राजेश भगत तकनीकी सहायक, सचिव शिव कुमार यादव, नप लेदरी अध्यक्ष विष्णु दास, जिला महामंत्री राम नरेश पटेल अमर सिंह,रोशन सिंह,सुनील राय ,आनन्द राय,  सरपंच रामप्रसाद सूर्यवंशी, सचिव रामसुंदर टांडिया, सन्दीप द्विवेदी, उपेंद्र द्विवेदी, हेमन्त श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, शिव प्रसाद सिंह, रूपनारायण सिंह, हरिशंकर श्रीवास्तव, नरेंद्र द्विवेदी, तकनीकी सहायक दीपक सिंह बघेल,रविन्द्र सोनी, गोठान प्रभारी डीपी सिंह,राज्यमंत्री मीडिया प्रतिनिधि रंजीत सिंह उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close