राशन दुकान संचालन में गड़बड़ी.. बिफरे राज्यमंत्री कमरों…गलत पंचनामा करने पर मौके पर बुलाकर… पटवारी को लगाई फटकार…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक तथा सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) गुलाब कमरों जनता के हित के लिए हमेशा मुखर रहते हैं इस संबंध में वह किसी प्रकार का कोई कंप्रोमाइज नहीं करते हैं।
इसी प्रकार उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा ग्रामीण हितग्राहियों के चावल में कटौती और शिकायत पर पटवारी के द्वारा गलत पंचनामा बनाए जाने पर सविप्रा उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने गहरी नाराजगी जाहिर की है।
राज्यमंत्री ने उचित मूल्य दुकान संचालन में अनियमितता की शिकायत पर एसडीएम को जांच कर कार्रवाई करने को कहा वहीं पटवारी के विषय में मिली शिकायत पर मौके पर पटवारी को बुलाकर फटकार लगाई और तहसीलदार को कार्रवाई करने को कहा।
बुधवार को मनेन्द्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत डुगला निवासी कतकू सिंह, राम सिंह, लखन, रामलाल, प्रीतम सिंह, शंखूराम, श्याम, गणेश व राजाराम आदि नेराज्यमंत्री गुलाब कमरो से मिलकर डुगला उचित मूल्य दुकान संचालक के खिलाफ शिकायत की। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में कहा कि उचित मूल्य दुकान डुगला के संचालक शिव प्रसाद के द्वारा माह अप्रैल 2019 में 15 से 20 लोगों का 500-500 ग्राम चावल काटा गया है। पूछने पर कि उनका चावल किस वजह से काटा गया है। इस पर सेल्समेन का कहना है कि उसकी सोसायटी कोई नहीं छीन सकता जहां शिकायत करना है कर लो।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस विषय में उनके द्वारा एसडीएम से शिकायत की गई थी। जांच के लिए हलका पटवारी 5 विवेक कुमार को भेजा गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पटवारी के द्वारा सेल्समेन शिव प्रसाद से मिली भगत कर सेल्समेन के घर में बैठकर गाँव वालों को बुलवाया गया एवं पंचनामा तैयार कर बिना पढ़कर सुनाए ही कुछ लोगों से हस्ताक्षर करवा लिया गया। बाद में पता चला कि पंचनामा में लिखा है कि किसी का चावल नहीं कटा है। ग्रामीणों ने गलत पंचनामा तैयार किए जाने पर पटवारी व सेल्समेन के विरूद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राज्यमंत्री ने जहां पटवारी को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई वहीं मामले में एसडीएम और तहसीलदार को कार्रवाई करने को कहा।