पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज पूरे प्रदेश समेत कोरिया के 3 हॉस्पिटल में लगेगा रक्तदान शिविर…
अनूप बड़ेरिया
राज्य शासन के आदेश के बाद प्रदेशभर के साथ ही जिले के 3 अस्पतालों में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज 31 अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान
शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस सम्बंध में कोरिया जिले के सीएमएचओ ने ब्लडबैंक प्रभारी को इस आशय का निर्देश भी जारी कर दिया गया है।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर, पटना व मनेन्द्रगढ़ के शासकीय अस्पतालों में लगेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश में पहली बात पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर हो रहे रक्तदान शिविर में प्रशासन ने आमजनो से इस रक्तदान शिविर में शामिल होने की अपील की है।