छठ घाटों की साफ-सफाई व तैयारियों का जायजा लिया नपा अध्यक्ष व सीएमओ ने…1 नवम्बर तक व्यवस्था कम्प्लीट करने के दिए निर्देश…
अनूप बड़ेरिया
बुधवार को बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत छठ घाट राम मंदिर तालाब, रामपुर स्थित छठ घाट, गढ़लेपारा स्थित छठ घाट, झुमका बांध स्थित छठ घाट, की सफाई करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगरपालिका की सीएमओ ज्योत्स्ना टोप्पो भी उपस्थित रही। उन्होंने नगर पालिका कर्मचारी को साफ सफाई के लिए निर्देशित दिए की 1 नवम्बर तक छठ घाट की सारी व्यवस्था पूरी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका इंजीनियर शुभेंदु श्रीवास्तव, नारायण मिश्रा , प्रशांत प्रताप सिंह गोलू, आनंद, बनारसी , युवा कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष लाल दास महंत , विधानसभा संयोजक आयुष पांडे, एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।