चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना में भूमि अधिग्रहण कर टेंडर बुलाने की मांग…अधिवक्ता विजय प्रकाश ने पीएम, रेल मंत्री सहित रेलवे के अधिकारियों को लिखा पत्र…
ध्रुव द्विवेदी
रेलवे डिवीज़न बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, नवनियुक्त रेलवे बोर्ड अध्यक्ष व्ही.के.यादव सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ज़ोन के नवनियुक्त महाप्रबंधक गौतम बनर्जी एवं डीआरएम आर.राजगोपाल को स्मरण-पत्र प्रेषित कर उनसे बहुप्रतीक्षित चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना के भूमि-अधिग्रहण व निविदा बुलाए जाने का रुका हुआ कार्य शीघ्र प्रारम्भ किये जाने की माँग की है ।
श्री पटेल ने उपरोक्त उच्चाधिकारियों को स्मरण कराया है कि बारिश का मौसम,सम्बन्धित अधिकारियों की विभागीय ट्रेनिंग, दशहरा और दीपावली पर्व भी बीत चुके हैं,जिनका बहाना कर कार्य की प्रगति को शिथिल कर दिया गया था,जिसे अब शीघ्रतापूर्वक अन्जाम तक पहुँचाना आवश्यक हो गया है । उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय रेल एवं छत्तीसगढ़ राज्य के बजट में साझा वित्तीय मन्ज़ूरी प्राप्त उक्त परियोजना का विधिवत् शुभारम्भ/शिलान्यास हमारे केन्द्रीय रेलमंत्री व तत्कालीन छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री डॉ ०रमन सिंह द्वारा हरदी बाज़ार(कोरबा)एवं रेलवे परिसर चिरमिरी के सार्वजनिक समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा विगत 24 सितम्बर को किया जाकर 2 वर्ष के भीतर इस परियोजना को पूर्ण कर लेने की सार्वजनिक घोषणा की गई थी, किन्तु इसके बाद दुर्भाग्यपूर्वक सम्बन्धितों द्वारा मुँह फेर लेने से व कार्य प्रारम्भ करने के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेने से उपजे व्यापक असन्तोष के कारण बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका खामियाज़ा उठाना पड़ा है । पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने बताया कि इसी 14 जून 2019 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन/डिवीज़न कार्यालय बिलासपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण/योजना) द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के.एम.अग्रवाल एवं श्री पटेल को संलग्न पत्र प्रेषित कर अवगत कराया था कि बहुत जल्द भूमि-अधिग्रहण करने के उपरान्त निविदा बुलाकर कार्य प्रारम्भ किया जावेगा,जिसके तारतम्य में रेलवे की एक टीम उपमुख्य अभियंता(योजना/निर्माण) प्रमोद कुमार शाह एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियर(कार्य) यू.एस.यादव के नेतृत्व में भूमि-अधिग्रहण की प्रक्रिया हेतु दि०29-05-2019 को मनेन्द्रगढ़(कोरिया) आगमन हुआ, जिन्होंने प्रारम्भिक औपचारिकता हेतु कलेक्टर कोरिया से भेंटकर उन्हें वापस हुए 5 माह बीत चुके हैं,जिस परियोजना को 2 वर्ष में पूरा कर लेने की सार्वजनिक घोषणा की गई थी, उसे ठीक से प्रारम्भ किये बिना ही एक वर्ष 3 माह बीत चुके हैं,जिससे सरगुजा एवं शहडोल सम्भाग के आशान्वित लाखों नागरिक ना केवल स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, बल्कि उनमें घोर निराशा व असन्तोष व्याप्त है, क्योंकि विलम्ब होने से लागत में भी वृद्धि होने की पूर्ण सम्भावना है । श्री पटेल ने आग्रह किया है कि उनके स्मरण-पत्र को गम्भीरता से लेते हुए एवं अब और विलम्ब ना करते हुए उपरोक्त चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना की दिशा में ज़मीनी स्तर भूमि-अधिग्रहण कर निविदा बुलाने इत्यादि कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ करें ताकि निर्धारित और घोषित अवधि के भीतर दोनों संभागों के लाखों नागरिक एवं कोयलांचलवासी इस बहुप्रतीक्षित रेल-परियोजना से लाभान्वित हो सकें।