ब्रेकिंग:-मूक नाबालिग के साथ 17 वर्षीय किशोर ने किया रेप…रिपोर्ट लिखाते ही आरोपी चंद घण्टों में गिरफ्तार… पहले भी रेप की सजा में जा चुका है सुधार गृह …
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग मूक बालिका के साथ उसके ही पड़ोस में रहने वाले किशोर ने बलात्कार कर दिया। सूचना मिलने के चंद घण्टो में ही आरोपी गिरफ्तार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार खड़गवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत 22 अक्टूबर को एक गांव में 16 वर्षीय मूक किशोरी घर मे अकेली थी। उसी वक्त पड़ोस में रहने वाला आरोपी किशोर पीड़िता के घर आया और उसे खींचकर नाले की ओर ले गया। चूंकि नाबालिक बच्ची बोल नहीं सकती थी, इसलिए वह हल्ला नहीं मचा सकी। पीड़िता की मां घर आई नाबालिक बच्ची को घर में ना देखकर खोजने लगी। जब वह नाले के पास पहुंची तो झाड़ियों के पास कुछ आवाज आने पर जब वह देखी तो आरोपी उसकी बच्ची के साथ बलात्कार कर रहा है। माँ को देख आरोपी वहाँ से भाग गया। पीड़िता और उसकी मां ने लोकलाज की वजह से कुछ दिन रिपोर्ट नही की। लेकिन जब आज उन्होनें थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो टीआई आनन्द सोनी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में महज चंद घण्टो में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी के 18 साल होने में 5 माह बचें हैं व आरोपी पहले भी रेप के आरोप में बाल सुधार गृह में सजा काट चुका है।