दिन में हाथी प्रभावित ग्रामीणों से मिलने मुगुम पहुंची एलएलएम अम्बिका…हाथियों के आने की खबर पर फिर रात को ग्रामीणों की सुध लेने पहुंच गयी विधायक…
2 November 2019
अनूप बड़ेरिया
शनिवार को रायपुर से लौटते वक्त बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव पोड़ीबचरा के मुगुम हाथियों से प्रभावित ग्रामीणों की सुध ली। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से मुगुम बारी एरिया हाथियों से प्रभावित है, इसी क्षेत्र में एक हाथी ने बच्चे को भी जन्म दिया है।
वही उसी दिन देर रात को मुगुम में एक बार फिर हाथियों की दस्तक की जानकारी मिलते ही विधायक देर रात फॉरेस्ट अमला के साथ गांव जा पहुंची।
शनिवार की सुबह ग्राम मुगुम पहुँच कर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने फारेस्ट विभाग के अधिकारियों से मिलकर हाथियों द्वारा किसानों के धान की फसल के नुकसान एवं क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया गया। विधायक ने पीड़ितों को फ़ारेस्ट विभाग को शीघ्र मुआवाजा देने को निर्देशित किया। हाथियो की समस्या को देखते हुए इस विषय पर पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा से बात कर आसपास के लगे गांवो के सरपंचो से भी बात कर हाथियों को गांव से बाहर भेजने के संबंध में चर्चा किया। वही डीएफओ से बात कर हाथियों के दो विशेषज्ञ को मुगुम भेजने का निर्देश भी दिया। विधायक ने सभी मुगुम बारी वासियों को सुरक्षित जगह पर रात्रि विश्राम करने को भी कहा गया।
वहीं शनिवार की रात्रि लगभग 9 बजे एक बार फिर मुगुम में हाथियों के आने की खबर मिलते ही विधायक अम्बिका सिंहदेव फौरन फारेस्ट स्टाफ को निर्देशित कर गांव पहुंच गयी। रात काफी देर रह कर उन्होंने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह देते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने की व्यवस्था करवाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे