मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आ सकते हैं 9 नवम्बर को कोरिया..जिला प्रशासन लगा तैयारियों में… घड़ी चौक स्थित कांग्रेस भवन के लिए आबंटित भूमि का करेंगे भूमि पूजन…चिरमिरी में लेंगे आम सभा..
अनूप बड़ेरिया
छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 9 नवम्बर को कोरिया आगमन संभावित है। कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ संभावित कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए चिन्हाकिंत स्थलों का मुआयना किया।
कलेक्टर ने बताया कि बैकुण्ठपुर के घड़ी चौक के समीप कांग्रेस भवन के लिए आबंटित की गई जमीन का भूमिपूजन, गोठानों का निरीक्षण तथा चिरमिरी के गोदरी पारा स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित आम सभा कार्यक्रम में शामिल होगें।







