मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आ सकते हैं 9 नवम्बर को कोरिया..जिला प्रशासन लगा तैयारियों में… घड़ी चौक स्थित कांग्रेस भवन के लिए आबंटित भूमि का करेंगे भूमि पूजन…चिरमिरी में लेंगे आम सभा..
3 November 2019
अनूप बड़ेरिया
छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 9 नवम्बर को कोरिया आगमन संभावित है। कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ संभावित कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए चिन्हाकिंत स्थलों का मुआयना किया।
कलेक्टर ने बताया कि बैकुण्ठपुर के घड़ी चौक के समीप कांग्रेस भवन के लिए आबंटित की गई जमीन का भूमिपूजन, गोठानों का निरीक्षण तथा चिरमिरी के गोदरी पारा स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित आम सभा कार्यक्रम में शामिल होगें।
उन्होनें अपने भ्रमण के दौरान घड़ी चौक बैकुण्ठपुर, ग्राम नरकेली व ग्राम सोरगा तथा चिरमी के आदर्श गौठान एवं लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम चिरमिरी सहित हेलीपेड के लिए चिन्हाकिंत स्थलों का अवलोकन करते हुए सभी संबधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ, लोक निर्माण, पंचायत, बिजली सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे