जल आपूर्ति की समस्याओं को दूर करने कांग्रेस नेता अभिमन्यु ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन… वार्ड 20 और 21 में दिक्कत…

मनेन्द्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
शहर के उभरते युवा नेता एवं युवा कांग्रेस के ब्लॉक उपाध्यक्ष अभिमन्यु ओझा ने जल आपूर्ति की समस्याओं को दूर करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमे उल्लेख किया कि अम्बिकापुर रोड स्थित वार्ड क्रमांक 20 एवं वार्ड क्रमांक 21 के मध्य एनएच चौड़ीकरण का काम चल रहा है जिसके कारण यहां के पाइप लाइन को उखाड़ दिया गया है, सड़क चौड़ीकरण की जानकारी पूर्व से पीएचई विभाग एवं नगरपालिका को थी जहाँ एक ओर शहर में नियमित जल आपूर्ति को लेकर नगर पालिका अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रही वहीं पीएचई विभाग द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है जिसके वजह से यहां पिछले 3-4 दिनों से पानी सप्लाई की व्यवस्था बाधित है जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से युवा नेता ने अनुविभागीय अधिकारी से संबंधित विभाग पर कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया है जिससे यहां के लोगों को पानी की समस्या से निजाद मिल सके।