कांग्रेस का धरना आज घड़ी चौक में…किसान विरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन…
अनूप बड़ेरिया
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज 7 नवम्बर गुरुवार को स्थानीय घड़ी चौक में मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस सम्बंध में ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि आज 7 नवम्बर की स्थानीय घड़ी चौक में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ किसानों के साथ किए जा रहे वादाखिलाफी के विरोध में ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं आम सभा का आयोजन दोपहर 2 बजे से किया गया है।
अजय सिंह ने कांग्रेस प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से अपील की है दोपहर 2:00 बजे समय पर उपस्थित होकर किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ खड़े हो कर किसानों की आवाज को बुलंद करें।