केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन… ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा घड़ी चौक में धरना… मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया…
अनूप बड़ेरिया
केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार से धान लेने से मना करने पर कॉंग्रेस ने खुलकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करना चालू कर दिया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैकुंठपुर द्वारा 7 नवंबर गुरुवार को स्थानी घड़ी चौक में मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों की हितैषी है । वह किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी। सरकार ने वादा किया था कि वह किसानों का धान 25 सौ रुपए क्विंटल खरीदेगी एवं उन्हें बोनस भी देगी। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ से धन लेने को मना कर दिया जिससे साफ पता चलता है कि दिल्ली की मोदी सरकार केवल उद्योगपतियों की सरकार है उन्हें किसानों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।
पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला ने कहा कि हमारी मांग है कि केंद्र सरकार धान समर्थन मूल्य पर ₹25 प्रति क्विंटल एवं सेंटर पुल में 32 मीट्रिक चावल की खरीदी की जाए। छत्तीसगढ़ राज्य की 1960 करोड रुपए जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल अंबानी और अडानी का हित चाहती है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जिस प्रकार किसानों से धान खरीद रही है उससे केंद्र में बैठी मोदी सरकार के पेट में दर्द हो रहा है। यही वजह है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ से धान लेने से मना कर दिया है। लेकिन यह छत्तीसगढ़िया किसानों की सरकार है किसानों को किया गया वादा पूरा किया जाएगा।
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला, पीसीसी सचिव वेदांती तिवारी, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम,महामंत्री शैलेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, जनपद अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल,
ब्रजवासी तिवारी, संगीता राजवाड़े, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनजिंदर कौर, ईश्वर सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, आशीष यादव, दीपक गुप्ता, प्रवीर भट्टाचार्य, नपा शिवपुर-चरचा अध्यक्ष अजीत लकड़ा, शोएल अहमद, संजय शर्मा, आशीष डबरे, राजीव गुप्ता, रामकृष्ण साहू, मनोज दुबे, सोनू राज यादव, यूसुफ इराकी, सुजीत सोनी, अंकित गुप्ता, अर्पित गुप्ता, रियाज अहमद, वसीम अहमद, रवि राजवाड़े, आफ़ताब अहमद, कमलाकांत साहू, प्रशांत सिंह, सौरभ गुप्ता, विजय सिंह ठाकुर, रकीबा, असगरी बेगम, लालदास महन्त, आयुष पांडेय, मनीष बजाज सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।