परिचय सम्मेलन 24 नवंबर को रायपुर में.. एवं जागृति समिति का आयोजन…
मनेंद्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
प्रदेश की राजधानी रायपुर में सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति द्वारा विगत 19 वर्षों से प्रदेश स्तरीय योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी 24 नवंबर को शहीदी स्मारक भवन रायपुर में प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस हेतु अग्रिम पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। प्रतिभागियों के पास दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना निर्धारित किया गया है ।आयोजन में प्रतिभागियों को पालकों के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।इस आयोजन में 300 रु पंजीयन शुल्क के साथ पंजीकरण कराया जा सकता है। पदाधिकारियों ने बताया कि परिषद द्वारा ब्लॉक जिला स्तर पर बैठक कर लोगों को फिजूल खर्च से बचाने और समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक मंच मिलाने का कार्य आयोजक समिति द्वारा किया जा रहा है। इसकी तैयारी में समिति के जिला अध्यक्ष बिरेन्द्र अज्जगले , एमसी हिमधर सर ,पिन्टू भास्कर, अरून निराला ,बलिराम पंकज ,राजू भास्कर ,जागृत कुर्रे ,रोशन भास्कर समेत सभी सदस्य सक्रिय हैं।