छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता -गुलाब कमरो..19 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कोरिया में शानदार शुभारंभ…875 खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन..
छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता -गुलाब कमरो..19 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कोरिया में शानदार शुभारंभ…875 खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन..
अमरजीत सिंह
जिला मुख्यालय स्थित एसईसीएल खेल मैदान में रविवार को 19 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2019 -20 का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 जोन से आए 875 खिलाड़ी फुटबॉल,टेनिस, गतका,लगोरी व टेनिस बॉल क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे ।
जिला प्रशासन के तत्वाधान में 10 से 13 नवंबर तक 19 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में फुटबॉल, टेनिस, गतका, लगोरी, टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता होगा।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो, कार्यक्रम की अध्यक्ष विधायक अंबिका सिंह देव, विशिष्ट अतिथि विधायक विनय जयसवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम,नगर निगम चिरमिरी महापौर डोमरू रेड्डी, नपाध्यक्ष अशोक जायसवाल अजीत लकड़ा,जनपद अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह की गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्वलित व ध्वजारोहण कर किया गया।
उद्घाटन पश्चात 12 जोन के आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर आए अतिथियों को सलामी दी। उपस्थित खिलाड़ी को संबोधित करते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। ग्रामीण अंचल से निकलने वाले हर प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मंच व व्यवस्था मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है।
श्रीमती अंबिका सिंह देव ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि यह कोरिया जिले के लिए गौरव की बात है कि यहां राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है । इस तरह के आयोजन कोरिया जिले में होते रहने से अन्य खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलता है।
जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 नवंबर तक चलेगी। वही खिलाड़ियों की देखरेख व समुचित व्यवस्था करने 130 कोच तथा टीम मैनेजर को जिम्मेदारी दी गई है। बैकुंठपुर के 12 स्कूल में बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को रुकने के उद्देश्य से अन्य व्यवस्थाएं कराई गई हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों को स्टेडियम तक लाने ले जाने के लिए बस की सुविधा भी मुहैया कराई गई है। राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन प्रदेशभर के 12 जोन से आए फुटबॉल टेनिस खिलाड़ियों का मैच रामानुज स्टेडियम में प्रारंभ किया गया। जिससे फुटबॉल टेनिस खिलाड़ी 11,12 व 13 नवंबर को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।यह प्रतियोगिता अलग-अलग विधाओं में आयोजित होगी। लगोरी,फुटबॉल व टेनिस का आयोजन रामानुज मिनी स्टेडियम में ,टेनिस बॉल क्रिकेट रामानुज कॉलेज ग्राउंड,सलका हाई स्कूल ग्राउंड और खरवत हाई स्कूल ग्राउंड में तथा गतका खेल का आयोजन बैकुंठपुर के मानस भवन व एसईसीएल क्लब में खेला जाएगा।
इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, एसडीएम ए.एस. पैकरा, डीईओ संजय गुप्ता, सहायक आयुक्त ललित शुक्ला, खेल अधिकारी राजेंद्र सिंह, सहायक जिला खेल अधिकारी एम.आर. भगत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि व दर्शक मौजूद रहे। विदित हो कि 13 नवंबर को हो रहे इस राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह मुख्य रूप से शामिल होंगे।