छत्तीसगढ़ की सरकार आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन का कर रही कार्य-कमरो…राजगीत से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 का हुआ आगाज…
छत्तीसगढ़ की सरकार आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन का कर रही कार्य-कमरो…राजगीत से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 का हुआ आगाज…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के सोनहत ब्लाक में आदिवासी संस्कृति के सरंक्षण एवं संवर्धन हेतु हमर जिला हमर संस्कृति कार्यक्रम के तहत सोनहत के मिनी स्टेडियम में राजगीत से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 का आगाज हुआ। कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष, भरतपुर सोनहत विधायक राज्यमंत्री गुलाब कमरो के मुख्य अतिथि के तौर शामिल हुए।
मुख्य अतिथि गुलाब कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने आदिवासियों के लिए कार्य किया है आगे भी आदिवासियों के उत्थान के लिए कार्य किये जायेंगे। गुलाब कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति के सरंक्षण के लिए जो कार्य बीते 15 साल में होने चाहिए थे वे नही हुए। इसलिए भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राज्य गीत के साथ आरंभ हुआ इस दौरान सोनहत का मिनी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था।
इस दौरान जिला कलेक्टर डोमन सिंह, कार्यक्रम में एसडीएम कौशल तेंदुलकर,जनपद अध्यक्ष अंजू देवी, उपाध्यक्ष नवरत्न पांडेय, सीईओ आरएस सेंगर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब चौधरी, राजेश साहू, सरपंच उदयराज सिंह सहित कांग्रेस पदाधिकारी, अधिकारी कर्मचारीगण व आम जनता बड़ी तादात में उपस्थित रहे।