मनेंद्रगढ़ में देर रात शहर के बीचों-बीच रेलवे स्टेशन रोड में पहुंचा जंगली भालू…देखें वीडियो…सूचना के बावजूद नही पहुंचा फारेस्ट अमला…घट सकती है अप्रिय घटना…
मनेन्द्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
कोरिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों जहाँ भालू के हमले से होने वाली घटना रुकने का नाम नही ले रही है। वहीं भालू अब शहर के अंदर भी नज़र आने लगे है। शहरी इलाके में भालू के आने से शहरवशियो को खतरा बना हुआ है । लोग रात में आग जलाकर रतजगा करने को मजबूर है।
देर रात भालू जब कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के रिहायसी इलाको घुसा तो वार्डवासियो को दहशत हो गई । जिससे वार्डवासियों को रात भर आग जलाकर रतजगा करना पड़ा। शहर के अंदर भालू के घुसने की खबर के बाद भी वन विभाग का एक भी कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा। जिससे एक बड़ी घटना घट सकती है। भालू रात को जिस इलाके में देखा गया रेलवे स्टेशन से काफी नजदीक पड़ता है और स्टेशन मार्ग पर देर रात तक लोगों की आवक जावक होते रहती है। दरअसल रात को अनूपपुर की ओर से दो ट्रेन मनेन्द्रगढ़ आती हैं और इन ट्रेनों से काफी संख्या में यात्री भी उतरते हैं कई यात्री घर नजदीक होने के कारण पैदल ही अपने घरों के लिए रवाना हो जाते हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हैरत वाली बात तो यह है कि शहरी इलाके में भालू आने की जानकारी मिलने के बाद भी नहीं वन अमला दिखाई नहीं दिया जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।
देखें वीडियो:-