शोषण से लड़ने के लिए पेंटरो ने बनाया संगठन…जिलाध्यक्ष दिल्लू पेंटर…कार्यकारिणी घोषित… संघ का होगा पंजीयन…
अनूप बड़ेरिया
भारतीय कलाकार पेंटर संघ का गठन छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के तत्वाधान में किया गया। जिला स्तरीय बैठक कोरिया में रविवार को मुख्य अतिथि बतौर प्रदेशाध्यक्ष किंग पेंटर सूरजपु,र जिला उपाध्यक्ष स्वयंवर पेंटर, जिला सचिव राजू पेंटर, जिला कोषाध्यक्ष छत्रपाल की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में संघ का विस्तार करते हुए नए जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें जिला अध्यक्ष दिल्लू पेंटर ,उपाध्यक्ष मुकेश पेंटर ,सचिव जेके पेंटर , कोषाध्यक्ष राजा पेंटर जी , सह सचिव पुकेश पेंटर ,संगठन मंत्री बादल पेंटर ,संरक्षक सागर पेंटर , विन्ध्येश पांडेय पेंटर शामिल है।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किंग पेंटर ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों व ब्लॉक में संगठन का विस्तार कर संघ को मजबूत और पेंटरो व चित्रकारों को अपने हक सम्मान हेतु एक जुटता के साथ मिलकर रहना है। चित्रकार कलाकारों को समस्याओं और हक से अवगत कराते हुए कहा कि सरकारी भवनों में पेंटिंग चित्रकारी कार्य हेतु शासन द्वारा मोटी राशि आवंटित की जाती है। लेकिन कलाकारों को सीधे काम न देते हुए ठेकेदारों को कार्य दिया जाता है जो ज्यादा दर पर कार्य लेकर ठेकेदारों ने पेंटरो को बहुत कम राशि देकर कार्य कराते हैं। जिससे हम कलाकारों का पूर्ण रूप से शोषण होता है। हम सब कलाकारों को मिलकर इस भर्राशाही को बंद कराना है। ताकि सरकार द्वारा आवंटित राशि हमें हकदारी और प्राथमिकता के साथ मिले। जिससे पेंटर चित्रकार कलाकारों का पूर्ण रूप से जीविका और विकास हो इसके लिए हमें जो भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी हम सब मिलकर लड़ेंगे। बैठक मे सभी ने सर्व सहमति से संघ का पंजीयन कराकर ब्लाक व जिला स्तर पर संगठन की गतिविधियों को और तेज करने का निर्णय लिया। इस बैठक में सूरजपुर एवं कोरिया जिले के पेंटर- संदीप ,अजय ,दिनेश जगधारी ,बबलू ,मुकेश ,जहीर सुरेंद्र ,सुशील ,गणेश, विद्या ,विनोद, मेघा ,हेमंत ,रामू ,सागर, बसंत ,सकलदीप, विकास, संतोष, शंकर, गोविंद ,सुरेश, धर्म ,कपिल ,प्रकाश ,सतीश एवं अन्य पेंटर उपस्थित रहे।
भारतीय कलाकार संघ का राष्ट्रीय संयोजक अंकुर पेंटर जिला स्तरीय कोरिया बैठक का समर्थन करते हुए कहा कि भारतीय कलाकार संघ हम कलाकारों की संघ है । संघ को मजबूती बनाते रहे हमें अपनी हक व सम्मान मिलकर ही रहेगी एवं समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कलाकारों का हार्दिक आभार जो संघ और कलाकारों का हक मान सम्मान हेतु तत्पर हैं।