♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मार्गदर्शन नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ हुई एफआईआर… अटेंडेंस शार्ट के नाम पर बच्चों से मांगे हजारों रुपए… पैसे नही देने पर बच्चो को प्रिंसिपल ने नही दिया प्रवेश पत्र…बच्चे परीक्षा देने से हुए वंचित… एक साल हुआ बरबाद… थाने पहुंच कर बच्चों ने की शिकायत…भाजपा नेता संजय अग्रवाल व पीड़ितों के धरना देने के बाद हुई एफआईआर…प्रिंसिपल हुआ गिरफ्तार…

कोरिया जिले के बैकुंठपुर का मार्गदर्शन संस्थान नर्सिंग कॉलेज एक बार फिर विवादों के घेरे में है। इस कॉलेज का और विवादों का चोली दामन का साथ सा बन गया है। ताजे मामले में इसी संस्थान में बीएससी नर्सिंग 3rd ईयर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं कृष्णा, रब्बू दास, ऊषा कुशवाहा, पूजा कुर्रे, दीपक, श्याम भैया व रुक्मणी ने शनिवार की सुबह सिटी कोतवाली जा कर शिकायत दर्ज कराई की मार्गदर्शन संस्थान नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधन द्वारा उन्हें अटेंडेंस शार्ट बताकर प्रतिदिन के ₹200 के हिसाब से किसी से एक हजार तो किसी से ₹22 हजार तक की मांग की जा रही है। जो बच्चे इसी तरह पैसा दे रहे हैं उन्हें प्रवेश पत्र दे दिया जा रहा है और जो बच्चे पैसा नहीं दे पा रहे हैं उन्हें प्रवेश पत्र नहीं दिया जा रहा है इसी तरह उपरोक्त 7 बच्चों को जिनका शुक्रवार 15 नवम्बर को अम्बिकापुर में मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग ll का पेपर था, उन्हें रोने गिड़गिड़ाने के बावजूद प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। जिससे यह सभी बच्चे परीक्षा देने से वंचित हो गए और उनका 1 साल बर्बाद हो गया। 
 
वही पटना के एक बच्ची सलमा के पिता नजीब अंसारी ने बताया कि उनसे भी बच्ची के अटेंडेंस शार्ट के नाम पर 5 हजार रुपए ले लिए गए थे। लेकिन समाजसेवी व भाजपा नेता संजय अग्रवाल के वहां पहुंचने का बाद प्रिंसिपल ने 5 हजार रुपए वापस भी किए व प्रवेश पत्र भी दिया।
बच्चों की शिकायत के बावजूद थाना प्रभारी के पास किसी बड़े अधिकारी का फोन आने के बाद उन्होंने पहले मामले के जांच की बात की। लेकिन संजय अग्रवाल ने फौरन आईजी सरगुजा को इसकी जानकारी दी व अपने साथियों व पीड़ितों को ले कर थाने के गेट में धरना देने बैठ गए। जिसके बाद फौरन ही थाना प्रभारी ने प्रिंसिपल श्याम त्यागी व प्रबंधन के निगमेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ भादवि की धारा 384, 420, 34 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर  प्रिंसिपल श्याम त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं इसके बाद भाजपा नेता संजय अग्रवाल व उनके सभी साथी पीड़ितों को लेकर एसपी चंद्र मोहन सिंह से मिलने गए जहां एसपी ने कहा इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा जो भी दोषी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close