शिक्षक कल्याण समिति की पहल… सेवा पुस्तिका संधारण कार्य जारी…सन्कुलवार शिविर लगा कर हो रहा कार्य…
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विकास खण्ड में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रेमनगर में गठित शिक्षक कल्याण समिति द्वारा सुझाये गए विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने के लिए सार्थक पहल करते हुए बीईओ आलोक सिंह द्वारा शिक्षकों की सेवा पुस्तिका के संधारण एवं सत्यापन का कार्य जारी किया गया है। जिसके तहत 13 से 21 नवंबर तक संकुल वार शिविर लगाकर कार्य किया जा रहा है। ज्ञात हो कि ब्लाक में 13 संकुलों में लगभग 550 शिक्षक कार्यरत हैं, जिनके सेवा पुस्तिका में नॉमिनेशन, वेतनमान,उच्च योग्यता का इंद्राज आदि कार्य लम्बित थे। इस प्रकार के समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षक कल्याण समिति के माध्यम से अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराएं जाने पर त्वरित पहल करते हुए शिविर आयोजित कर कार्यवाही की गई है। इस प्रकार के समस्याओं के निदानात्मक पहल से ब्लॉक के समस्त शिक्षकों को बहुत सुविधा होगी। जब से शिक्षाकर्मियों का संविलियन शिक्षा विभाग में हुवा है तब से पुस्तिका संधारण कार्य पूरा नहीं हो पाया था इसी को लेकर शिक्षक वर्ग बहुत चिंतित थे।

कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रकार के सार्थक पहल से ब्लॉक के सभी शिक्षकों में खुशी की लहर है अब सभी शिक्षक संवर्ग राहत की सांस ले रहे हैं। इस कार्य मे ABEO प्रताप सिंह पैकरा, लिपिक राज कुमार साहू, अशोक उसेण्डी, कृष्णा सिंह, चन्द्रिका सिंह, हरिशंकर सिंह, शिक्षक संतोष साहू, अश्फाक अली,मृत्युंजय पाण्डेय, शान्तनु पाण्डेय सक्रिय रूप से कार्य में सहयोग दे रहे हैं साथ ही शिक्षक कल्याण समिति अध्यक्ष कमलेश्वर यादव, विपिन पाण्डेय, सतीश साहू, पूरन सिंह, विजय साहू,कृष्ण कुमार ध्रुव सहित अन्य सदस्यों ने इस कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए इस प्रकार के शिक्षक हिताय पहल की सराहना की है।