मार्गदर्शन संस्थान मामले को लेकर गंभीर हुई विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव… कहा यह घटना बर्दाश्त के बाहर…बाहर के असामाजिक तत्व आकर इस तरह का कृत्य करें.. इस तरह की घटना दोबारा नही होना चाहिए…दलगत राजनीति से हट कर..सभी की चिंता हम सब का कर्तव्य…आज दोपहर मार्गदर्शन संस्थान में बाहर से आए लोगो ने की थी मारपीट…
अनूप बड़ेरिया
आज दोपहर में मार्गदर्शन नर्सिंग कालेज में बाहर के लोगों द्वारा आकर स्थानीय लोगों से मारपीट के मामले में स्थानीय विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव के तल्ख तेवर देखने को मिले। शाम को थाने पहुंच कर विधायक श्रीमती सिंहदेव ने डीएसपी धीरेंद्र पटेल एवं थाना प्रभारी लक्ष्मण पटेल को साफ शब्दों में कहा कि बाहर के लोगों के द्वारा आकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाना बर्दाश्त की हद से बाहर है। यह पहली और आखिरी घटना होना चाहिए दोबारा इस तरह का कृत्य नहीं होना चाहिए। दलगत राजनीति से हटकर आए इस बयान बयान पर सभी ने विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव की तारीफ की है।
आपको बता दें कि आज एडमिट कार्ड बच्चो को न देने पर 7 बच्चे एग्जाम से वंचित हो गए।
जिसके बाद उनकी शिकायत पर पुलिस ने मार्गदर्शन संस्थान के प्रिंसिपल व कथित संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी।
![](https://page11news.com/wp-content/uploads/2019/11/IMG_20191116_172739.jpg)
इसके बाद जब स्थानीय युवक आज दोपहर में प्रबंधन के बुलावे पर मार्गदर्शन कालेज पहुंचे तो बाहर से आसामाजिक तत्वों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी- डंडों और पत्थरों से उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। जिससे बिफरे स्थानीय युवकों ने बाहर से आए तत्वों और कॉलेज प्रबंधन के लोगो को जमकर पीटा। इस घटना में 3 युवकों को चोट लगने की खबर भी है। जिसके बाद मामला एक बार फिर थाने पहुंच गया।
इसकी जानकारी मिलते ही संवेदनशील विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव थाने पहुंच गयी। जहां भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया। बच्चों के भविष्य से जुड़े मुद्दे पर विधायक श्रीमती सिंहदेव ने बच्चों के एडमिट कार्ड दिलाने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने ऊपर बात कर बच्चों के मिस हुए पेपर को दुबारा कराए जाने के प्रयास की भी बात कही।