मौन बैठे हैं अधिकारी आला… कोरिया नीर में लटका है ताला… मनेंद्रगढ़ शहर को 4 महीने से नहीं मिल रहा पीने का साफ पानी.. सामाजिक कार्यकर्ता रामचरित ने उठाई आवाज…
मनेंद्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
मनेंद्रगढ़। शहर की जनता को बीते 4 महीने से पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। शहर में लाखों रुपए खर्च कर जगह-जगह पर कोरिया नीर लगाया गया था लेकिन सभी कोरिया नीर में ताला लटका हुआ है। हैरत वाली बात तो यह है कि इस मामले में शहर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के साथ ही साथ अधिकारी भी मौन साधे बैठे हैं। इस मामले में जिस तरह से चुप्पी साधी गई है उससे साफ़ है कि शहर के नेता नहीं चाहते कि मनेन्द्रगढ़ के वाटर एटीएम से लोगों को पीने का साफ पानी सस्ती दर पर मिल सके।

उक्ताशय का बयान जारी करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रामचरित द्विवेदी ने कहा है की पूर्व कलेक्टर द्वारा कोरिया जिले के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में 50 से अधिक कोरिया नीर शुरू किए गए थे।शुरुआती दौर में यहां से लोगों को ₹5 खर्च कर पीने का साफ पानी मिल जाया करता था ।लेकिन लगभग 4 महीने से ज्यादा समय होने को है शहर के सभी वाटर एटीएम बंद कर दिए गए हैं ।इस बारे में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी बयान नहीं देना चाहता है।हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस मामले में शहर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौन साधे बैठे हैं लोगों का कहना है कि वाटर एटीएम से उन्हें पीने का साफ पानी मिल रहा था लेकिन उसे भी बंद कर दिया गया ।शहर के कांग्रेस नेता बड़े-बड़े बयान जारी करते हैं लेकिन पता नहीं क्यों इस मूलभूत सुविधा की ओर उनका ध्यान नहीं जा रहा है। वाटर एटीएम बंद होने से लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। दुर्भाग्य है कि जब शहर के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल सकता तो जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के बयान बाजी का कोई मायने नहीं रह जाता। इस संबंध में श्री द्विवेदी ने कलेक्टर कोरिया से अनुरोध करते हुए कहा कि लाखों रुपए की लागत से तैयार हुए कोरिया नीर को शुरू किया जाए जिससे लोगों को पीने के लिए कम से कम मिल सके।
