बन्द एसी कमरे में बैठ कर कोरिया के तात्कालीन कलेक्टर ने कई गांवों को कर दिया था ओडीएफ घोषित… हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब…
छग हाईकोर्ट ने कोरिया जिले के कई गांवों को ओडीएफ घोषित करने वाले पूर्व कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। तत्कालीन कलेक्टर ने बिना जांच के कोरिया जिले के कई गांवों को ओडीएफ घोषित कर दिया था। जबकि कई गांवों में अभी भी शौचालय का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। अनेक गांव में अभी नए शौचालय स्वीकृत हुए हैं तथा कई गांवों में अभी भी लोग खुले मैदानों और खेतों में शौच के लिए जाने को मजबूर हैं। बावजूद इसके मैदानी हकीकत जाने बिना तत्कालीन कलेक्टर ने कोरिया जिले की कई ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित कर दिया था। जिसकी शिकायत भी हुई थी। अब हाईकोर्ट ने कोरिया कलेक्टर को नोटिस जारी जवाब मांगा है। चीफ जस्टिस डिवीजन बेंच ने मामले में सुनवाई कर तात्कालिन कोरिया कलेक्टर को नोटिस भेजा है। साआभार-जनता से रिश्ता