शहर सरकार चुनाव घमासान…कांग्रेस: पार्षद के दावेदारों ने पर्यवेक्षक को आवेदन दे ठोकी अपनी दावेदारी…प्रभा पटेल, राजकुमार केशरवानी, कृष्ण मुरारी सहित अनेक दिग्गज आएंगे मैदान में…
शहर सरकार चुनाव घमासान…कांग्रेस: पार्षद के दावेदारों ने पर्यवेक्षक को आवेदन दे ठोकी अपनी दावेदारी…प्रभा पटेल, राजकुमार केशरवानी, कृष्ण मुरारी सहित अनेक दिग्गज आएंगे मैदान में…
मनेंद्रगढ़ ध्रुव द्विवेदी
आगामी नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पार्षद पद के लिए सीधे आवेदन लेने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा,चंद्रकांत चावड़ा,हारून मेमन,राजेश सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
मनेन्द्रगढ़ में 22 वार्ड में चुनाव होना है ।अबकी बार पार्षदों के माध्यम से ही नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव होना है इसलिए हर वार्ड में जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक मुख्य रूप से वार्ड क्रमांक 1 से रुकमणी खोबरागड़े सहित बी गणेश राव ,मोहम्मद मोबिन, मोहम्मद सईद ने आवेदन दिया है।
इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 2 से वर्तमान पार्षद संत कुमार बंजारे की पत्नी और श्री समुद्रे ने आवेदन जमा किया है। वार्ड क्रमांक 3 से राजकुमार महतो, सफल कुमार महतो वार्ड क्रमांक 4 से शोभना वर्मा, अब्दुल गफ्फार की पत्नी इमरान खान की पत्नी व बशीर खान ने आवेदन जमा किया है। वार्ड क्रमांक 6 से गुलाम हैदर ,बबुआ ,अबरार अहमद वार्ड क्रमांक 7 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा ,रवि जैन वार्ड क्रमांक 8 अनिल कुमार प्रजापति वार्ड क्रमांक 9 से कला देवी, हाफिज मेमन की पत्नी शबनम हफीज मेमन, गोपाल गुप्ता की पत्नी, राज गुप्ता की पत्नी, वार्ड 11 से मुकेश अग्रवाल वार्ड क्रमांक 12 से राजकुमार केशरवानी,कृष्ण मुरारी तिवारी, गिरधर जायसवाल वार्ड क्रमांक 13 कोई आवेदन नहीं, वार्ड 14 से नागेंद्र जायसवाल, राहुल जायसवाल वार्ड 15 से अभय बड़ा, वार्ड 16 अब शिव यादव की धर्मपत्नी उषा यादव ,ज्योति मजूमदार ,भारती चावड़ा, वार्ड क्रमांक 17 से प्रभा पटेल ,चंद्रिका जायसवाल,गौरव गुप्ता, रंजन शर्मा वार्ड क्रमांक 18 रिक्त ,वार्ड क्रमांक 19 अजय जायसवाल,
वार्ड क्रमांक 20 माधुरी जयसवाल ,पारुल जायसवाल राय,संतोषी प्रजापति,संदीप साहू , वार्ड क्रमांक 21 ममता सोनी ,वार्ड क्रमांक 22 हंस नारायण सिंह,गौरव जायसवाल ने अपना आवेदन जमा किया है।वहीं यह भी कहा गया कि और जो भी कार्यकर्ता फार्म भरने चाहे वे ब्लाक अध्यक्ष के पास अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस मौके पर सगुप्ता बक्श,भारती चावड़ा, गौरव गुप्ता , संकेत शर्मा, तपन महतो, गुरु दत्ता, बबुआ, राज महतो, विक्रम समुद्रे ,हितेश कुमार, स्वप्निल सिन्हा ,गौरव जयसवाल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।