ब्लॉक कांग्रेस चिरमिरी ने किया स्व.इंदिरा को याद…रैली निकाल किए विविध कार्यक्रम…
ब्लॉक कांग्रेस चिरमिरी ने किया स्व.इंदिरा को याद…रैली निकाल किए विविध कार्यक्रम…
अरमान हथगेंन
देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी द्वारा जोरदार मनाया गया। 19 नवंबर के दिन चिरमिरी के डोमन हिल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सर्वप्रथम दाद लाहिड़ी चौक से टैक्सी स्टैंड तक रैली के माध्यम से बाजे गाजे के साथ सभी कांग्रेस पदाधिकारियों आम नागरिक पहुंचे। उसके पश्चात आम सभा के माध्यम से इंदिरा गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया एवं उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि एवं अगरबत्ती द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात रखें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागवत प्रसाद दुबे जी एवं अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप थे।
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव गायत्री बिरहा, उपाध्यक्ष बबीता सिंह, विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, रामप्यारे चौहान, मोहम्मद इमाम, मनजीत सिंह, प्रेम शंकर सोनी, रवि बिरहा, रज्जाक खान, शांति, सुमित्रा विश्वकर्मा, पार्षद, रजनी प्रजापति, विनय रंजन विश्वास, गनि अनवर, नितिन सिंह, राजेश , बच्ची, सुधीर अग्रवाल, सोमनाथ दत्ता विजयनगर शंभू झा अजय बघेल दिनेश दुबे सलीम शाहिद खान राजेश्वर श्रीवास्तव वरुण शर्मा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मैक अली ने किया।