कोरिया में रिकार्ड 36 छापेमारी में 4 हजार 586 बोरा धान जप्त..गुरुवार को सिरखोला, महोरा और आमापारा में अवैध भंडारित धान जप्त…सोनहत में दो दुकानें सील…कलेक्टर के कड़े निर्देश..धान के अवैध कारोबारियों में भारी दहशत…
कोरिया में रिकार्ड 36 छापेमारी में 4 हजार 586 बोरा धान जप्त..गुरुवार को सिरखोला, महोरा और आमापारा में अवैध भंडारित धान जप्त…सोनहत में दो दुकानें सील…कलेक्टर के कड़े निर्देश..धान के अवैध कारोबारियों में भारी दहशत…
अनूप बड़ेरिया
कलेक्टर के निर्देश अनुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए लगातार चल रही कार्यवाही के दौर मे गुरुवार को भरतपुर के ग्राम सिरखोला में लक्ष्मी प्रसाद पाठक के गोदाम में छापेमारी को दौरान 80 क्विंटल अवैध भंडारित धान जप्त किया गया।
अब तक जिले में अवैध गतिविधियों की स्थिति -वर्ष 2019-20 में अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण के अब तक जिले के अलग-अलग स्थान में कुल 36 प्रकरण दर्ज किए गए हैं जिसमें 4 हजार 586 बोरा धान जप्त किया गया है। धान की मात्रा 1914.2 क्विंटल आंकी गई है। उक्त प्रकरणों के तहत कुल 07 वाहनों को जप्त किया गया है। समस्त प्रकरणों में मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर के निर्देश अनुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए लगातार चल रही कार्यवाही के दौर मे गुरुवार को भरतपुर के ग्राम सिरखोला में लक्ष्मी प्रसाद पाठक के गोदाम में छापेमारी को दौरान 80 क्विंटल अवैध भंडारित धान जप्त किया गया।
इसी तरह बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत महोरा में संजय साहू के गोदाम में अवैध धान भंडारण के संबंध में जांच की गई और संजय साहू के गोदाम में 100 बोरी अवैध धान भंडारण पाया गया, उक्त धान को जांच दल द्वारा जप्त कर लिया गया है। धान का वजन लगभग 40 क्विंटल एवं मूल्य एक लाख रूपए आंका जा रहा है। ग्राम पंचायत आमापारा में अंचल प्रजापति के दुकान में अवैध धान भंडारण के संबंध में 50 बोरी अवैध धान भंडारण पाया गया, जिसे जप्त कर लिया गया है। धान का वजन लगभग 20 क्विंटल अनुमानित है। जहां अवैध भंडारण पर प्रशासन सख्त है, वहीं सोनहत में अवैध धान भंडारण के संबंध में जांच करने एसडीएम समेत पहुंचे जांच दल ने दो दुकानों को खोलने में आनाकानी करने पर सील कर दिया।
अब तक जिले में अवैध गतिविधियों की स्थिति -वर्ष 2019-20 में अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण के अब तक जिले के अलग-अलग स्थान में कुल 36 प्रकरण दर्ज किए गए हैं जिसमें 4 हजार 586 बोरा धान जप्त किया गया है। धान की मात्रा 1914.2 क्विंटल आंकी गई है। उक्त प्रकरणों के तहत कुल 07 वाहनों को जप्त किया गया है। समस्त प्रकरणों में मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।