शहर सरकार: आज से लग लग सकती है आचार संहिता…नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज हो सकता है एलान…
छत्तीसगढ़ में शहर सरकार याने नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीख़ों का ऐलान सम्भवतः आज हो सकता है यदि ऐसा हुआ तो आज शाम से आदर्श चुनाव आचार संहिता लग जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुवान को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक आयुक्त ठाकुर राम सिंह शाम को प्रेसवार्ता कर चुनाव तारीख़ों की घोषणा कर सकते हैैं।
बताया जा रहा है दिसंबर महीने में मतदान की प्रकिया पूरी करा ली जाएगी। वहीं दो चरणों में कुल 168 निकायों की 13 नगर निगम, 44 नगर पालिका और 111 नगर पंचायत में चुनाव होगा। इस बार ईवीएम की बजाय मतपत्रों के साथ चुनाव होगा।