उफ ये क्या ! अब माननीयों को नही मिलेगा सरकारी रेस्ट हाउस… शहर चुनाव 2019..सर्किट हाउस का आरक्षण प्रतिबंधित..
उफ ये क्या ! अब माननीयों को नही मिलेगा सरकारी रेस्ट हाउस…
शहर चुनाव 2019..सर्किट हाउस का आरक्षण प्रतिबंधित..
अनूप बड़ेरिया
जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने राजनैतिक गतिविधियां न कर पाने के उद्देष्य से नगरीय निर्वाचन 2019 के दौरान सर्किट हाउस का आरक्षण प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने आदेश जारी कर कहा है कि कोई भी राजनैतिक दल के व्यक्ति, मंत्रीगण, सार्वजनिक उपक्रम के पदाधिकारी आदि चुनाव प्रचार के कार्य से शासकीय अथवा अर्ध्दशासकीय सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस, और गेस्ट हाउस में चुनाव प्रचार अथवा राजनैतिक यात्रा के उद्देश्य से न तो ठहर सकते हैं और न ही वहां पर राजनैतिक गतिविधियां कर सकते हैं।

शासकीय एवं अर्ध्दशासकीय सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस तथा ऑफीसर्स मेस इत्यादि का आरक्षण संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा किया जाएगा।
विश्राम गृह में टेलीफोन हेतु पृथक रजिस्टर रखा जाएगा तथा किये गए कॉल की निर्धारित राशि वसूल की जाएगी। भोजन की व्यवस्था नहीं की जाएगी। किसी प्रकार की राजनैतिक बैठक अथवा विचार विमर्श नहीं करने दिया जाएगा। एक रजिस्टर रखा जाएगा जिसमें आगन्तुक का नाम, पता, यात्रा का प्रयोजन, ली गई राशि, इत्यादि का समस्त ब्यौरा लिखा जाएगा।