विधानसभा सत्र के अंतिम दिन विधायक विनय ने सदन में मनेंद्रगढ़ के लिए वानिकी महाविद्यालय की रख दी मांग…मिल सकती है मंजूरी…
विधानसभा सत्र के अंतिम दिन विधायक विनय ने सदन में मनेंद्रगढ़ के लिए वानिकी महाविद्यालय की रख दी मांग…मिल सकती है मंजूरी…
अनूप बड़ेरिया
अपने विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ के के विकास के लिए सदैव चिंतित रहने वाले डॉ विनय जायसवाल शहर हित के लिए नए आयामों को तलाशते रहते हैं । इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के समापन के अंतिम दिन सदन में सांख्यिकी महाविद्यालय की तर्ज पर मनेंद्रगढ़ में वानिकी महाविद्यालय खोले जाने की मांग रखी।

सदन उन्होंने बताया कि कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के आस-पास प्राकृतिक वन संपदा भरपूर मात्रा में है। जिस तरह कृषि महाविद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के रोजगार के अवसर खुले हुए हैं। उसी तरह यदि मनेंद्रगढ़ में वानिकी महाविद्यालय खोला जाता है तो नि:संदेह कोयलांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आने वाले समय में इसका भरपूर लाभ मिलेगा। लोगों को उम्मीद है कि विधायक विनय जायसवाल की सदन में रखी गई है मांग आगामी सत्र में जरूर पूरी हो जाएगी।