शिक्षक के घर से मिली 50 हजार की अवैध फारेस्ट लकड़ी…सोनहत रेंजर की बड़ी कार्यवाही…
शिक्षक के घर से मिली 50 हजार की अवैध फारेस्ट लकड़ी… सोनहत रेंजर की बड़ी कार्यवाही…
सोनहत से रमेश तिवारी
सोनहत क्षेत्र वन विभाग के रेंजर एसएन मिश्रा द्वारा लगातार फॉरेस्ट की लकड़ियों का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर लकड़ी जप्त की जा रही है।
इसी कड़ी में वन विभाग की एक और बडी कार्यवाही सोनहत वनपरिक्षेत्र के तेजतर्रार रेंजर एसएन मिश्रा ने अपनी टीम के साथ सर्च वारंट के आधार पर सोनहत रेन्ज अन्तर्गत बदरा में एक शिक्षक के घर में दबिश दे कर मौके पर 50 हजार से ज्यादा की अवैध लकड़ी व बने हुए दरवाजे,खिड़की की चौखट बरामद किए।
आप को बता दे कि विगत कुछ दिन पूर्व ही वन विभाग को सूचना मिली थी की लकड़ी के अवैध कारोबार को जोरो से सोनहत क्षेत्र मे अंजाम दिया जा रहा है। जिस पर वन विभाग ने सर्च वारंट के ज़रिए संयुक्त टीम के साथ शिक्षक के घर पर दबिश दी। लगातार वन विभाग की सख्ती से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है ।
वही रेन्जर मिश्रा ने बताया कि आरोपी के पास लकड़ी कारोबार का लाइसेंस है।जिसकी बारीकी से जांच पड़ताल वन विभाग द्वारा की जा रही है ।